-
शहर के सागरमल चौक स्थित किलर शोरूम के मालिक हैं पीड़ित व्यवसायी अभिषेक राज उर्फ मोनू
-
खगड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
समाचार विचार/खगड़िया: रिश्तों के बीच जब दरारें आने लगती हैं तो सबसे पहले मर्यादा का चीरहरण होता है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब खगड़िया शहर के सागरमल चौक स्थित किलर शोरूम के मालिक अभिषेक राज उर्फ मोनू को उनकी पत्नी और उनके साले की शह पर बेखौफ बदमाशों ने व्यवहार न्यायालय परिसर में ही हमला कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने पीड़ित व्यवसायी को न्यायालय परिसर में ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली। गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी ने सदर अस्पताल में इलाज कराने के उपरांत खगड़िया थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी मोनिका कुमारी और साला अजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
न्यायालय में वैवाहिक वाद की सुनवाई के दौरान न्यायालय पहुंचे थे अभिषेक राज उर्फ मोनू
थाना को दिए आवेदन में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उनका पत्नी के साथ न्यायालय में वैवाहिक वाद संख्या 69/2023 चल रहा है। 6 फरवरी को इस वाद की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश खगड़िया के समक्ष होनी थी। लोक अदालत खगड़िया तथा प्रधान न्यायाधीश के समक्ष समझौता वार्ता में अपना पक्ष रखने जब पीड़ित व्यवसायी न्यायालय परिसर में पहुंचे तो उनकी पत्नी मोनिका कुमारी और उसका भाई अजय कुमार अन्य बदमाशों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के परिजनों की गुंडागर्दी और अत्याचार से तंग आकर ही उन्होंने माननीय न्यायालय के समक्ष वैवाहिक वाद को दायर किया है ताकि न्यायालय के आदेश के बाद वे शांति पूर्ण ढंग से अपना जीवन यापन कर सकें लेकिन उनकी दबंगई का यह आलम है कि उन लोगों ने न्यायालय परिसर में ही उनके ऊपर जानलेवा हमला कर सरेआम जान से मारने की धमकी दे डाली है। पीड़ित व्यवसायी के द्वारा स्थानीय थाने में दिए गए आवेदन के आलोक में खगड़िया थाना में कांड संख्या 84/2024 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मारपीट की घटना में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय पुलिस का दिखा तालिबानी चेहरा
https://www.samacharvichar.in/people-are-angry-taliban-face-of-police-seen-in-begusarai/
नगर विधायक कुंदन कुमार ने किया महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन
https://www.facebook.com/share/tMW6wNkXGzGL7z3D/?mibextid=oFDknk
Author: समाचार विचार
Post Views: 3,471