Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आक्रोशित हैं लोग: बेगूसराय में दिखा पुलिस का तालिबानी चेहरा

  • वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसिया लाठी के प्रहार से युवक की आंखें हुई क्षतिग्रस्त
  • पुलिस पदाधिकारियों के बयान से बलवती हुई मामले की लीपापोती की आशंका
आक्रोशित हैं लोग
समाचार विचार/छौड़ाही/बेगूसराय: बेगूसराय के छौड़ाही ओपी की पुलिस की बर्बरतापुर्ण कार्रवाई से आक्रोशित हैं लोग। पुलिस का तालिबानी चेहरा देखकर स्थानीय लोग खौफजदा हैं। बताया जाता है कि वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं, जिससे युवक की आंखें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा दिए गए बयान से मामले की लीपापोती की आशंका बलवती हो गई है।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसिया लाठी के प्रहार से युवक की आंखें हुई क्षतिग्रस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार छौड़ाही ओपी क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग कर रही छौड़ाही पुलिस का क्रुर चेहरा सामने आया है। रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोकने के दौरान पुलिस ने लाठी से प्रहार कर दिया। इसी क्रम में युवक की आँख में लाठी जा लगी और युवक का आँख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। युवक की पहचान सीमावर्ती समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के हिरमिया गाँव के वार्ड नंबर 4 निवासी ब्रह्मदेव महतो के 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि वाहन चेकिंग उक्त पथ के ऐजनी पंचायत अंतर्गत एसएस कॉलेज राजोपुर के निकट चल रहा था। आने-जानेवाले बाईक सवार की जाँच पड़ताल छौड़ाही पुलिस कर रही थी। इसी बीच युवक के साथ उक्त घटना घट गयी। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब युवक की आँख क्षतिग्रस्त हो गई तो मौके की नजाकत को देखते हुये छौड़ाही पुलिस जख्मी युवक को सड़क पर ही तड़पता छोड़कर फरार हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को छौड़ाही अस्पताल पहुँचाया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आँख की स्थिति काफी गंभीर देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने गांव से छौड़ाही थाना के हरेरामपुर गांव रिश्तेदारी में जा रहा था।
पुलिस पदाधिकारियों के बयान से बलवती हुई मामले की लीपापोती की आशंका
इस मामले को लेकर जानकारी प्राप्त करने हेतु ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। वैसे क्षेत्र के लोगों में चर्चा हो रही है कि ओपीध्यक्ष का अपने ही अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। बताया जाता है कि पुलिस अपने ही वर्दी पर लग रहे कलंक से बचने के लिये घटना की सुचना मिलते ही अभी से पुलिस के वरीय पदाधिकारी अपने पदाधिकारी को इस जघन्य अपराध के लिये बचाने के लिये युवक के स्वयं गिरकर आँख क्षतिग्रस्त होने की बात कहकर मामले की लीपापोती करने में जुट गये हैं। वहीं पुलिस के इस व्यवहार से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अब देखनेवाली बात होगी कि आखिर स्वयं युवक के गिरने पर सिर्फ आँख का क्षतिग्रस्त होने और शरीर के किसी अंगों में खरोंच नहीं आने के मामले को किस प्रकार जाँच कर अपने ही पुलिस पदाधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई न्याय पूर्वक कर पाती है अथवा मामले को रफा दफा कर देती है।हालांकि डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि हमें तो इस घटना की जानकारी नहीं थी। लेकिन बाद में जानकारी मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान युवक के स्वयं गिरने की सूचना मिली है और जख्मी होने जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। जो भी दोषी होंगें, उनके विरुद्ध विधिसम्मत पर कार्रवाई की जायेगी।
नगर विधायक कुंदन कुमार के इस कृत्य से खुश हैं लोग

https://twitter.com/ManishR78717340/status/1758073488038830561

पत्रकार राजेश राज को मिले सम्मान से गौरवान्वित हुआ बेगूसराय

https://www.samacharvichar.in/achievement-begusarai-journalist-rajesh-raj-honored-with-atal-tiranga-award-in-delhi/

नीतू झा ने एक बार फिर बेगूसराय को किया गौरवान्वित

https://twitter.com/ManishR78717340/status/1757769143074361572

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail