Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आयोजन: अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी की आमसभा में संगठनात्मक पहलुओं पर हुआ विचार

  • 17 मार्च को होगा कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन
  • वक्ताओं ने संघ की मजबूती के लिए चट्टानी एकता के महत्व पर दिया बल
आयोजन
समाचार विचार/बेगूसराय: जिला मुख्यालय के नगरपालिका चौक पर अवस्थित प्रधान डाकघर के नवनिर्मित भवन के परिसर में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप- सी, बेगुसराय डाक प्रमंडल के आम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा रघुनंदन सहनी, प्रमंडलीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठनात्मक पहलु पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। प्रमंडलीय सचिव बेगूसराय सह बिहार के प्रान्तीय अध्यक्ष राम रंजन सिंह के द्वारा संगठनात्मक पहलु पर विचार करते हुए वर्तमान समय में संघ के समक्ष मौजूद चुनौतियों एवं उससे निपटने के विकल्प पर विचार किया गया। अन्य वक्ताओं ने भी संघ की मजबूती पर बल दिया तथा संघर्ष का संकल्प व्यक्त किया।
17 मार्च को होगा कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन
इस बैठक को संबोधित करने वालों में रविकांत कुमार, संजय.कुमार, नवीन कुमार, रौशन कुमार, मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार अमृतराज, रामाश्रय कुमार, प्रकाश दास, मनीष कुमार, उमाशंकर साह, अंगेश कुमार, सुशील कुमार, शंभु कुमार इत्यादि सदस्य शामिल थे। सर्वसम्मति से द्विवार्षिक अधिवेशन के लिए 17 मार्च की तिथि निर्धारित की गई। वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों के कार्यकाल पूर्ण होने के कारण एवं वर्तमान सचिव एवं अध्यक्ष की सेवा अवधि निकट भविष्य में पूरा होने  के कारण नये सदस्यों को सचिव एवं अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किए जाने के साथ साथ कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को निर्वाचित किया जाएगा।
बेगूसराय पुलिस का दिखा तालिबानी चेहरा

https://www.samacharvichar.in/people-are-angry-taliban-face-of-police-seen-in-begusarai/

डबल इंजन की सरकार बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखी खुशी

https://www.facebook.com/share/p/xKKMEjKhsa2pasR2/?mibextid=2JQ9oc

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail