-
संस्था ने बरौनी सुधा डेयरी परिसर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
-
शिविर में 21 रक्तवीरों ने रक्तदान कर बयां किए अपने अनुभव

समाचार विचार/बरौनी/बेगूसराय: रक्तदान के क्षेत्र में लगातार जागरूकता फैला कर निरंतर समाज सेवा में समर्पित भाव से तल्लीन सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने मंगलवार को बरौनी स्थित देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन डेयरी के सहयोग से किया। शिविर में कुल 21 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डेयरी के प्रबंधक हेमेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक वैभव विशाल और सहायक श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन में रक्त संग्रह के लिए बेगूसराय से मीरा ब्लड बैंक एंड रिसर्च सेंटर को आमंत्रित किया गया था। इस संबंध में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में सुधा डेयरी के एम.डी सुनील रंजन मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों ने सराहनीय सहयोग प्रधान किया।
शिविर में 21 रक्तवीरों ने रक्तदान कर बयां किए अपने अनुभव
शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से कृति कुमारी, संगीता सिंह, गोपाल सिंह, कुणाल सिंह सहित 21 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। रक्तदान करने के उपरांत उत्साहित रक्तवीरों ने बताया कि आज हमारी बहुत सारी धारणाएं और भ्रांतियां दूर हुई हैं। पहले हम रक्तदान से हिचकिचाते थे लेकिन संस्था के सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह की प्रेरणा से रक्तदान करने के बाद हमें काफी खुशी हो रही है। रक्तवीरो ने समाज के सभी जागरूक लोगों से अपील करते हुए यह संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है। यह न केवल स्वयं के स्वास्थ्य बल्कि मृत्यु शैय्या पर लेटे हुए व्यक्ति को जीवनदान देने के लिए भी जरूरी है। मौके पर संस्था की तरफ से रूचि सिंह, राजीव सिंह, गोपाल कुमार, दीपक कुमार, अंकज कुमार, संजय चौधरी, विक्की कुमार, निखिल भारती सहित दर्जन भर सदस्यों की मौजूदगी रही।
Begusarai Locals
🎯बड़ा सवाल: आखिर भूमाफियाओं के सामने नतमस्तक क्यों है बिहार सरकार का प्रशासनिक तंत्र
🎯आखिर भूमिहारों के गढ़ बेगूसराय में गिरिराज सिंह का क्यों हो रहा है इतना विरोध

Author: समाचार विचार
Post Views: 521