📌खगड़िया के श्रम अधीक्षक निखिल कुमार रंजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में सुनी श्रमिकों की समस्याएं
📌नए वर्ष में ज़िले के प्रखंडों में रहेंगे श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्रमिकों को नहीं लगाना पड़ेगा ज़िला मुख्यालय का चक्कर
📌श्रम अधीक्षक ने कई मामलों का किया ऑन द स्पॉट निष्पादन
समाचार विचार/अरविंद वर्मा/खगड़िया: नए वर्ष में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में अब प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालय में रहेंगे। विभागीय कार्यों के निरंतर निष्पादन हेतु टेबुल, कुर्सियां और साइन बोर्ड प्रखंडों में भेजे जा चुके हैं। अब प्रखंड मुख्यालय में ही श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही हर प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। अब उन्हें अपनी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उक्त बातें जिला श्रम पदाधिकारी निखिल कुमार रंजन ने समाचार विचार से कही। आगे उन्होंने कहा कि चुंकि जिले के अधिकांश श्रमिकों ने अभी तक अपना निबंधन विभाग में नहीं कराया है इसलिए वे सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक श्रमिक अपना-अपना निबंधन अवश्य करा लें। इसके लिए सरकार की तरफ से ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है।
न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत मजदूरी का भुगतान करें नियोजक
श्रम अधीक्षक निखिल कुमार रंजन ने कहा कि मुझे विभिन्न स्रोतों से निरंतर शिकायतें मिल रही है कि कुछ नियोजक श्रमिकों का जान बूझकर शोषण कर रहे हैं। खासकर श्रमिकों के श्रम लाभ की राशि का भुगतान करने में भी काफी अनियमिततायें बरती जा रही है। श्रमिकों को अपनी मजदूरी की राशि श्रमिकों के बैंक या पोस्ट ऑफिस बचत अकाउंट के माध्यम से दिए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। श्रम अधीक्षक ने जिले के तमाम नियोजक से अपील किया कि वे न्यूनतम मजदूरी राशि का भुगतान श्रमिकों को अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि बाल मजदूरी रोकने के उद्देश्य से श्रम विभाग का धावा दल निरंतर कार्य कर रही है। बाल मजदूरों को मुक्ति दिलाने का काम और बाल मजदूरी कराने वालों को दंडित करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। बोले श्रम अधीक्षक: न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत मजदूरी का नियमित भुगतान करें नियोजक
श्रम अधीक्षक ने कई मामलों का किया ऑन द स्पॉट निष्पादन
श्रम अधीक्षक निखिल कुमार रंजन ने अपने प्रकोष्ठ में श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए दोनों पक्ष को कार्यालय में बुलाया। श्रम अधीक्षक ने दोनों पक्षों की दास्तान गंभीरता से सुनी और अपना फैसला सुनाया। फैसले में अधिकांशतः समझौता कराकर दोनों पक्ष को संतुष्ट किया गया। लगभग पांच मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे श्रमिकों का कल्याण हुआ। श्रमिकों ने श्रम अधीक्षक एवं सरकार को अपनी तरफ से धन्यवाद ज्ञापित भी किया। उक्त अवसर पर विनय कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने सदन में उठाई श्री बाबू को भारत रत्न देने की मांग
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,390