Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

निर्णय: बेगूसराय में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पीएसएस से होगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता

  • जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में पांच सौ खिलाड़ी लेंगे भाग

  • कल्याण केन्द्र में जिला ताइक्वांडो संघ की आम सभा में लिए गए कई निर्णय

निर्णय
समाचार विचार/बेगूसराय: रिफाईनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ की आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पहली बार इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रविवार को बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल्याण केंद्र एवं बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में 22 वीं बेगूसराय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024 का आयोजन जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 500 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। साथ ही वर्ष 2024-25 में खिलाडियों के बेल्ट ग्रेडिंग सिस्टम, समर कैम्प, विशेष प्रशिक्षण शिविर, कोच सेमिनार आदि की चर्चा की गई। इस बैठक में जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारीगण व प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।

बेगूसराय में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पीएसएस से होगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 15 पंजीकृत क्लब एवं सरकारी व प्राइवेट स्कूल के 500 खिलाडी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारी व कोच इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। कल्याण केंद्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ने बताया कि कल्याण केन्द्र, खेल व खिलाडियो के प्रोत्साहन हेतु हमेशा ही प्रयत्नशील रही है। इस आयोजन मे भी हमारी टीम बढ चढकर सहयोग करेगी।जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती ने बताया कि सभी खिलाडियो के रहने व भोजन की व्यवस्था कल्याण केन्द्र में किया जाएगा। इस आयोजन को उत्कृष्ट बनाने हेतु विभिन्न कमिटियों का गठन भी किया गया है। जिला कोच सह तकनीकी कोच मणिकांत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। दो एरीना में सब जूनियर, कैडेट तथा प्रथम बार जूनियर व सीनियर वर्ग के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम (पीएसएस) खेले जाएंगे।

निर्णय

आम सभा के दौरान की गई आयोजन के तैयारी की समीक्षा
कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने इस आयोजन की तैयारी की समीक्षा की तथा बेहतर आयोजन हेतु अपने सुझावों से अवगत कराया। उन्होंने खिलाड़ियों के मानसिक मजबूती हेतु प्रेरणा शिविर के आयोजन की भी आवश्यकता बताई। इस बैठक में बरौनी क्लब के कोच सह कार्यकारिणी सदस्य मो. फुरकान, तेघडा क्लब के संयोजक श्याम किशोर छोटे, प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, नीरज कुमार, रुपेश कुमार, शिव कुमार, चन्द्रकांत कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, हर्षु कुमार आदि उपस्थित थे। अन्त में बरौनी क्लब के कोच सह कार्यकारिणी सदस्य मो. फुरकान ने सभी उपस्थित पदाधिकारी व कोच को बैठक मे सम्मलित होने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

निर्णय

Begusarai Locals

🎯कौन मारेगा बाजी: चार जून को झुकेगा लाल झंडा या लगेंगे जय श्री राम के गगनभेदी नारे

🎯आपसी विवाद में युवक के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail