-
अवधेश राय के वायरल वीडियो क्लिप पर घोर आपत्ति दर्ज कर कार्रवाई की मांग हुई तेज
-
बीजेपी के डीएनए में ही शामिल है गाली गलौज और मर्यादा के चीरहरण की परंपरा
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बेगूसराय बीजेपी पर न केवल सीपीआई ने बोला हमला बल्कि जिले के बुद्धिजीवियों की नाराजगी भी अब खुल कर सामने आने लगी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नचनिया बजनिया को अपना आदर्श मानने वाली बीजेपी का इस चुनाव में जनता सुपड़ा साफ कर देगी। उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय के वायरल वीडियो के हालिया प्रकरण पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय बीजेपी के डीएनए में ही गाली गलौज और मर्यादा के चीरहरण की परंपरा रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बीजेपी के लोगों की नीचता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात स्तंभकार, लेखक और बुद्धिजीवी को गाली गलौज कर उनकी मर्यादा को खंडित करने का कुत्सित प्रयास किया है। भाकपा अंचल सचिव ने कहा कि बीजेपी के इस दुष्कृत्य से आहत होकर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने मीडियाकर्मियों के समक्ष भावुक होकर अपनी संतान की कसमें खाने को विवश हो गए थे। उन्होंने कहा कि बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के हर जाति, धर्म और मजहब की जनता बीजेपी के दोहरे चरित्र से वाकिफ हो चुकी है और उसे भी इस बात का एहसास हो गया है कि इस चुनाव में उसकी मिट्टी पलीद हो चुकी है इसलिए बौखलाई भाजपा जनता का ध्यान हटाने के लिए अब नचनिया बजनिया के लहंगे का आड़ लेकर अमर्यादित और अक्षम्य कृत्य करने को उतारू है।
अवधेश राय के वायरल वीडियो क्लिप पर घोर आपत्ति दर्ज कर कार्रवाई की मांग हुई तेज
अंचल सचिव मनोज कुमार ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय के चरित्र का हनन करने वाली वीडियो क्लिप को वायरल करने वाले बेगूसराय भाजपा के उस कार्यकर्ता को चिन्हित कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि राजनीतिक शुचिता बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि अब तो उक्त कार्यक्रम के आयोजक ने भी सार्वजनिक रूप से भाजपा की पोलपट्टी खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि अवधेश राय के चरित्र पर लांछन लगाने के बाद से बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं में भाजपा के प्रति गहरा असंतोष और नाराजगी दिख रही है। चुनाव के दिन बेगूसराय की जनता ने ऐसे अराजक और विध्वंसकारी लोगों को वोट के चोट से अपनी ताकत का एहसास कराने का मन बना लिया है।
Begusarai Locals
🎯चमचों बेलचों के चक्कर में: गिरिराज सिंह को हो गया वोट का भारी नुकसान
🎯आठ साल पहले कुछ ऐसा था गिरिराज सिंह का तेवर
Author: समाचार विचार
Post Views: 630