-
बेगूसराय पहुंच चुकी है असम, छत्तीसगढ़, केरला, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा और पांडिचेरी की टीम
-
आयोजन की पूर्व संध्या पर खेल मैदान में समारोहपूर्वक किया गया ट्रॉफी का अनावरण
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय में आयोजित 52वें सीनियर मेन्स राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए राजभवन से मिली सहमति। बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर कल यानि रविवार को संध्या 4 बजे बेगूसराय आ रहे हैं। ज्ञात हो कि 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाली हैंडबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियां विगत 15 दिनों से जोर शोर से चल रही है। बिहार के बेगूसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस आयोजन से स्थानीय लोग काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं।
खेल मैदान में समारोहपूर्वक किया गया ट्रॉफी का अनावरण
आयोजन के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर जी को आयोजन समिति की तरफ से इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए आग्रह किया गया था, जिस पर राजभवन से सहमति प्रदान की गई है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी टीमों का आना शुरू हो गया है। अहले सुबह से देश के विभिन्न राज्यों की टीमें बरौनी एवं बेगूसराय रेलवे स्टेशनों पर आ रही है, जिनका स्टेशन पर ही माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया जा रहा है और फिर उन्हें गाड़ियों में बिठाकर आयोजन स्थल पर लाया जा रहा है। अभी तक असाम, छत्तीसगढ़, केरला, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, पोंडिचेरी आदि टीमें आ चुकी हैं। आयोजन की पूर्व संध्या पर आयोजन समिति द्वारा ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम में बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, महंत प्रणव भारती, सौरभ सिप्पी, पल्लव कुमार, प्रशांत कुमार, सुमन सौरभ, फंटूश, कुणाल आदि उपस्थित थे।
🎯अवसर: बेगूसराय के रजनीश भास्कर के नेतृत्व में विश्व कप में भाग लेने थाईलैंड पहुंची भारतीय भारोत्तोलन टीम
🎯वेटलिफ्टिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को स्लो मोशन में देखने का आनंद ही कुछ और है!
Author: समाचार विचार
Post Views: 454