-
शिक्षा विभाग ने आकांक्षी जिला बेगूसराय में किया है सौ विद्यालयों का चयन
-
स्थानीय सहयोगी की भूमिका निभाएगी माया कौशल्या फाउंडेशन और क्षमतालय
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के नेतृत्व में विशेष अभियान और जिले में कार्यरत प्रोजेक्ट छलांग के तहत बेगूसराय सदर, मंसूरचक, तेघरा और बछवाड़ा प्रखंड के 100 विद्यालय का चयन किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रखंड में 25 -25 विद्यालय शामिल रहेंगे। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना और समुदाय में अभिभावकों और युवाओं के बीच शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाकर स्कूल छोड़ने की संख्या को कम करना है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा सके। नए सत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय एवं समुदाय के बीच सहयोग की भावना विकसित करना भी इस प्रोजेक्ट का अहम उद्देश्य है।
स्थानीय सहयोगी की भूमिका निभाएगी माया कौशल्या फाउंडेशन और क्षमतालय
प्रोजेक्ट छलांग ईएलएमएस स्पोर्ट्स फाउंडेशन, पीरामल फाउंडेशन और जिला स्तरीय संस्थानों की एक संयुक्त पहल है। जिला स्तरीय सामाजिक संगठन माया कौशल्या फाउंडेशन और क्षमतालय के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में स्थानीय सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। वे चयनित विद्यालय के नोडल शिक्षक को विद्यालय में खेल गतिविधि करवाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके लिए जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी चयनित प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी किया जा चुका है। आकांक्षी जिला बेगूसराय में किया जाने वाला यह नवाचार है, जिसके माध्यम से बच्चों के ड्रॉप आउट को कम करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही छात्र के शारीरिक गतिविधि को बढ़ा कर उन्हें स्वस्थ बनाया जायेगा और स्कूली शिक्षा को रोचक बनाने का प्रयास भी जारी रहेगा।
🎯‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर के बारे में एक सनसनीखेज जानकारी: क्या 1984 में एक नेता के घर रची गई थी उनकी हत्या की साजिश
🎯आप भी विस्तृत रूप से नई शिक्षा नीति के बारे में जरूर जानिए
Author: समाचार विचार
Post Views: 987