-
रामदीरी के आकाशपुर निवासी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में लहराया था परचम
-
प्रतिभावान खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित करेगी बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिले के रामदीरी आकाशपुर निवासी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव और जिलेवासियों के साथ साथ प्रदेश एवं देश को भी गौरवान्वित किया है। आकाशपुर में मनीष कुमार को सम्मानित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस के डेलीगेट एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें अगर समुचित माहौल और संसाधनों से सहयोग किया जाए तो वे जिले का नाम हर क्षेत्र में रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बेगूसराय की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सबों की सहभागिता की आवश्यकता है क्योंकि बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन से न केवल परिवार, समाज बल्कि पूरा राष्ट्र गौरवान्वित होता है। इस अवसर पर आकाशपुर के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
- प्रतिभावान खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित करेगी बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी
बेगूसराय जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामविलास सिंह ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मनीष के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दिया। बेगूसराय नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस ने मनीष की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने बेगूसराय को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि जिले के सुदूर देहाती क्षेत्र में खेल की विभिन्न विधाओं के पारंगत युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेता वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, गणेश कुमार सिंह, बमबम कुमार, श्री राम सिंह, नरेश राय, अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। सबों ने मनीष के स्वर्ण पदक जीतने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके आगे के प्रयासों में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
बेगूसराय पुलिस का दिखा तालिबानी चेहरा
https://www.samacharvichar.in/people-are-angry-taliban-face-of-police-seen-in-begusarai/
नीतू झा ने फिर बेगूसराय को किया गौरवान्वित
https://www.facebook.com/share/p/xKKMEjKhsa2pasR2/?mibextid=2JQ9oc