-
थोड़ी देर में प्रेस को ब्रीफ कर एचडीएफसी बैंक लूटकांड की जानकारी देंगे एसपी मनीष
-
हवा हवाई साबित होता रहा है बेगूसराय पुलिस का वाहन जांच अभियान
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के जन मानस में बड़ा सवाल कौंध रहा है कि आचार संहिता की घोषणा होते ही बेगूसराय के विभिन्न चौक चौराहों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सख्त जांच अभियान के बावजूद अपराधियों ने सुरक्षा में कैसे लगाई सेंध? यात्री वाहक वाहनों में भी घुसकर यात्रियों का बैग सूंघने वाली पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आखिर अपराधियों ने दिनदहाड़े कैसे बीस लाख की रकम लूट ली? अब तो यह कहना लाजिमी हो गया है कि बेगूसराय में अब अपराधियों और बदमाशों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है तभी तो एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। हथियारबंद अपराधियों ने हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक खुलने के ठीक बाद घटित घटना से बैंक के आस पास अफरा तफरी मच गई और हजारों लोगों की भीड़ बैंक परिसर में जमा हो गई। बैंक लूट की घटना नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राहक के रूप में अपराधियों ने बैंक में प्रवेश कर हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
थोड़ी देर में प्रेस को ब्रीफ कर एचडीएफसी बैंक लूटकांड की जानकारी देंगे एसपी मनीष
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक की घेराबंदी कर दी। एसपी मनीष ने भी दल बल के साथ एचडीएफसी बैंक पहुंचकर लूटकांड का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लूट की राशि का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। शाखा प्रबंधक राशि का मिलान कर रहे हैं। फिलहाल तकरीबन बीस लाख रुपए की लूट की बात सामने आ रही है। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन्होंने बताया कि वे कुछ देर के बाद प्रेस ब्रीफ कर घटना की पूरी जानकारी देंगे।
🎯तैयारी की समीक्षा: बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिया आयोजन स्थल का जायजा
🎯एचडीएफसी बैंक लूटकांड की पूरी वारदात की खबर यहां देखिए
Author: समाचार विचार
Post Views: 639