🎯विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आईएमए और केडीएस फाउंडेशन ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान
🎯आगामी तीन महीनों में चिन्हित जगहों पर लगाए जाएंगे दस हजार पेड़
समाचार विचार/बेगूसराय: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बेगूसराय इकाई ने जिलेवासियों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को देखते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, क्योंकि हरियाली से ही जीवन में खुशहाली आएगी। इसी उद्देश्य से मटिहानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलहपुर 02 पंचायत के नयागांव में विश्व पर्यावरण दिवस पर आईएमए और केडीएस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा मंदिर के प्रांगण और सार्वजनिक सड़कों पर फलदार और छायादार पौधा लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ. एके राय ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरियाली से ही जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बेगूसराय को बचाने की हम सब की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में 425 पौधे इलाके में लगाएं गए। डॉ. एके राय ने कहा कि पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है और उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है लगाये गये पौधे को संरक्षित रखना।
आगामी तीन महीनों में चिन्हित जगहों पर लगाए जाएंगे दस हजार पेड़
वृक्षारोपण अभियान के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम सिर्फ़ आज के दिन के लिए नहीं है। यह अभियान लगातार तीन चार महीने तक चलेगा और विभिन्न गाँवों में यह अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम में केडीएस फाउंडेशन आईएमए का सहयोग कर रहा है। केडीएस फाउंडेशन की ट्रस्टी अहिल्या देवी ने कहा कि हमारा लक्ष्य कुल दस हज़ार पेड़ लगाने का है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामरेखा ने भी लोगों से अपील करते हुए पेड़ लगाने और उसको संरक्षित रखने पर ज़ोर दिया। इस मौके पर आईएमए सदस्य डॉ. शशि भूषण शर्मा, डॉ. शशि भूषण सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. प्रभात शांडिल्य, डॉ. अमोद कुमार, डॉ. हीरा कुमार सहित अन्य चिकित्सक तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯खिल गया कमल: बेगूसराय में कायम रही सांसद गिरिराज सिंह की बादशाहत
🎯आखिर 5 जून को ही हम क्यों मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस
Author: समाचार विचार
Post Views: 380