🎯मात्र सौ रुपए के निबंधन शुल्क का भुगतान कर आप भी बन सकते हैं स्विमिंग चैंपियन
🎯सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय में पहली बार स्प्लैश पूल एंड रिजॉर्ट में होगा स्विमिंग कंपटीशन। इसी को लेकर प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल रतनपुर में बेगूसराय जिला स्विमिंग संघ के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का विचार किया गया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला स्विमिंग संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव पुष्कर गौतम, संयुक्त सचिव अनुपमा जी, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार मौजूद थे। इस मौके पर जिला स्विमिंग संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि बिहार में स्विमिंग खेलों का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। सरकार का भी ध्यान इस खेल के प्रति विशेष रूप से है क्योंकि विगत वर्षों में इस खेल ने एसोसिएशन एवं विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के राष्ट्रीय खेलों में कई मेडल प्राप्त किए हैं। साथ ही बिहार के कई खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस वर्ष जिले में पहली बार स्विमिंग खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
मात्र सौ रुपए के निबंधन शुल्क का भुगतान कर आप भी बन सकते हैं स्विमिंग चैंपियन
गौरतलब हो कि 23 जून 2024 को स्विमिंग कंपटीशन स्प्लैश पूल एंड रिजॉर्ट रतनपुर में आयोजित की जाएगी। बेगूसराय स्विमिंग संघ के सचिव पुष्कर गौतम ने कहा कि विगत वर्ष से अब तक कई प्रतियोगिता में बेगूसराय स्विमिंग की टीम भेजी गई है, जिसके कारण इस खेल में भी बहुत से खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। आने वाले समय में बेगूसराय जिला भी स्विमिंग खेलों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव अनुपमा जी ने कहा कि जिले में स्विमिंग कंपटीशन आयोजित होने से खिलाड़ियों को बहुत फायदा होने वाला है। इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग-12, आयु वर्ग-15, आयु वर्ग-19 एवं 19 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी सीनियर आयु वर्ग में पुरूष एवं महिला भाग लेगें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपया लगेगा। स्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधी कोई भी जानकारी मोबाइल नंबर-9459469453 पर संपर्क किया जा सकता है।
Begusarai Locals
🎯जायज है आक्रोश: अनुचित टैक्स वृद्धि के फरमान से भड़का बेगूसराय आईएमए
🎯स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस वेबसाइट से ले सकते हैं अधिक जानकारी
Author: समाचार विचार
Post Views: 926