-
12 अप्रैल तक थाईलैंड के फुकेत में हो रहा है वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड कप का भव्य आयोजन
-
पेरिस ओलंपिक 2024 में देशवासियों को पदक की जगी उम्मीद
समाचार विचार/नई दिल्ली: 31 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक थाईलैंड के फुकेत शहर में हो रही IWF विश्व कप 2024 में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। 55 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए भारत की बिंदिया रानी देवी ने कुल 196 किग्रा. का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रही और देश के लिए ब्राउंज मेडल जीता। इसके साथ ही बिंदिया रानी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर बनी, जिसने वर्ल्ड कप में देश के लिए मेडल जीता। बिंदिया ने स्नैच इवेंट में 83 किग्रा. और क्लीन एंड जर्क इवेंट में 113 किग्रा. का भार उठाया और कुल 196 किग्रा. का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रही। जहां बिंदिया ने ओवरऑल 196kg उठाकर तीसरे स्थान पर रही और ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं क्लीन एंड जर्क इवेंट में 113 किग्रा. का भार उठाकर दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर मेडल देश के खाते में डाला। इस भार वर्ग में उत्तर कोरिया की एथलीट ने कुल 234 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता वहीं रोमानिया की एथलीट ने कुल 201 किग्रा. का भार उठाकर रजत पदक जीता। भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने बिंदिया और बिंदिया के कोच को बधाई देते हुए कहा कि भारोत्तोलन के विश्व कप में भारत के केवल दो एथलीट मीराबाई और बिंदिया रानी ने भाग लिया और दोनों ने अपना बेस्ट दिया, जिससे हम सभी खुश हैं। मीराबाई अभी जांघ की गंभीर चोट से उबर गई है और वर्ल्ड कप में पार्टिसिपेट की है। उसके वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में मीरा से पदक की पूरी उम्मीद है।
देश के खेलप्रेमियों ने बिंदिया रानी को दी बधाई
उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय रेफरी सबीना यादव ने कहा कि भारत की बेटियां सभी खेलो में देश के लिए मेडल जीत रही हैं और अपने परिवार और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रही हैं। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव, महासचिव आनंदे गौड़ा, सीईओ ग्रुप कैप्टन रंजीव साहू, सहायक सचिव सुनीत चोपड़ा, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के सुब्रमण्यम, प्रदीप शर्मा, सबीना यादव, सुनील कुमार, यशपाल यादव, बिहार वेटलिफ्टिंग के अध्यक्ष अरुण केसरी साहित देश के सभी खेल प्रेमियों ने वर्ल्ड कप के लिए थाईलैंड गई भारत के पूरी टीम राष्ट्रीय मुख्य कोच द्रोणाचार्य विजय शर्मा, कोच संदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, टीम मैनेजर रजनीश भास्कर, एथलीट बिंदियारानी और मीरा को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस आशय की जानकारी भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व कर रहे टीम मैनेजर रजनीश भास्कर ने दी है।
Begusarai Locals
🎯अभियान: स्कूली बच्चों के ड्रॉप आउट पर लगाम लगाएगी प्रोजेक्ट छलांग
🎯IWF की कुछ शानदार झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,048