➡️राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल ने बलिया के विवेक विहार और सांख धाम महादेव स्थान में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
➡️50 रक्तवीर और तीन रक्त वीरांगनाओं ने शिविर में किया रक्तदान

समाचार विचार/बेगूसराय: शहीद वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर का आयोजन वाकई अनुकरणीय और सराहनीय है। ऐसे ही रक्त वीरों के रक्तदान से जीवन और मौत से जूझ रहे जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है। उक्त बातें आईपीएस सह प्रशिक्षु थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने रक्तदान शिविर के उद्घाटन के उपरांत मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को समाज के लिए जरूरी बताते हुए संस्था के कार्यकर्ताओं का हौसलाफजाई किया।
राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल ने बलिया के विवेक विहार और सांख धाम महादेव स्थान में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
समाजसेवी राजकुमार प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। न केवल बेगूसराय बल्कि आसपास के जिलों के जरूरतमंद लोगों को ससमय रक्त उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटी इस संस्था का कार्यकलाप सराहनीय है। विदित हो कि बेगूसराय के सांख धाम महादेव स्थान और विवेक बिहार बलिया में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 50 रक्तदाताओं और 3 रक्तवीरांगना ने रक्तदान करके भारत मां के वीर सपूत, हिंदुस्तान के आजादी के असल नायक क्रांतिकारी वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।















