-
विद्यालय प्रधान सहित मौजूद ग्रामीणों ने संस्था का जताया आभार
समाचार विचार/चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय: अब स्कूली बच्चों को मिलेगी गर्मी से निजात। सामाजिक संस्था बेटर सोसायटी ने बुद्धवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सकरवासा में सात पंखे भेंट किए। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव चंदन कुमार पासवान के नेतृत्व में संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित हुए। मौके पर सचिव चंदन कुमार पासवान ने कहा कि संस्था के द्वारा गर्मी के दिनों में बच्चों के परेशानियों को देखते हुए स्कूल में पंखे भेंट किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 18 सितंबर 2018 को विद्यालय में पांच पंखें भेंट किये गए थे। विद्यालय प्रधान बालमुकुंद झा ने कहा कि स्कूल में पंखे भेंट करने के लिये संस्था के साथ-साथ संस्था के उपाध्यक्ष अंकेश कुमार उर्फ निरंकुश यादव एवं संस्था के सदस्य नूर आलम,चुनचुन कुमार साह,नितिश कुमार निराला,मो0 अफशर साहिल,ओमनाथ ठाकुर,सुखचैन कुमार,दिलीप पासवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेटर सोसायटी ने बड़ा ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पंखे लगने से छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आएगा। साथ ही उन्होंने विद्यालय में बराबर सहयोग के लिए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Trending News Today
📌रंगकर्म: सिहमा में शुरू हुआ दस दिवसीय रंग प्रशिक्षण हुड़दंग का आयोजन
📌सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता
Author: समाचार विचार
Post Views: 88