Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पसरा मातम: कुश्ती लड़ने के दौरान अखाड़े में ही हो गई पहलवान की मौत

पसरा मातम: कुश्ती लड़ने के दौरान अखाड़े में ही हो गई पहलवान की मौत

  • लखीसराय में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के क्रम में गई खोदावंदपुर के पहलवान की जान

  • सुलतान की अचानक हुई मौत से हतप्रभ हैं परिजन और ग्रामीण

  • पिछले साल भी लखीसराय में अखाड़े पर ही हो गई थी पहलवान की मौत

पसरा मातम
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर निवासी 32 वर्षीय पहलवान सुलतान को तनिक भी भान नहीं होगा कि रोजी रोटी और शोहरत देने वाला अखाड़ा ही उसकी मौत का ठिकाना बन जाएगा। खोदावंदपुर के पहलवान की लखीसराय में कुश्ती लड़ने के दौरान अचानक मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक पहलवान की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव स्थित वार्ड 7 निवासी मोहम्मद एजाजुल चमेला के 32 वर्षीय पुत्र सुल्तान उर्फ दौलत चमेला के रूप में की गई है।
विगत दस वर्षों से पहलवानी कर रहा था मृतक सुलतान
घटना के संदर्भ में मृतक पहलवान के परिजनों ने बताया कि सुल्तान विगत दस वर्षों से कुश्ती लड़ने का काम कर रहा था। शुक्रवार की शाम उसके भतीजा ने मोबाईल पर बताया कि चाचा की कुश्ती लड़ने के दौरान अचानक मौत हो गयी है। मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि सुल्तान का परिवार जगह-जगह झुग्गी झोपड़ी बनाकर गुजर बसर करता है और परिवार के लगभग हर पुरुष सदस्य कुश्ती लड़ने का ही काम करते हैं। मृतक सुल्तान के तीन बच्चे हैं। जिसमें 8 वर्षीया पुत्री पल्लवी खातून, 6 वर्षीया पुत्री इमराना खातून एवं 4 वर्षीय इकलौते पुत्र मोहम्मद अयान कुमार शामिल हैं, जो अपने पिता की मौत से फुट-फुट कर रो रहे थे और उसकी पत्नी रहमती खातून अपने पति के वियोग में दहाड़ मार कर रो रही थी। घटना की खबर सुनकर उसके घर पहुंचे ग्रामीणों के आंखों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था। मृतक युवक का परिवार अत्यंत ही गरीब है, जो किसी तरह मजदूरी करके बाल बच्चों का भरण पोषण करता था। घर के कमाऊ सदस्य की अचानक मौत हो जाने से उसके परिजन पर अब विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक सुल्तान पांच भाईयों व तीन बहनों में चौथे स्थान पर था। इसकी जानकारी तरुण कुमार रौशन ने दी है।
पिछले साल भी लखीसराय में अखाड़े पर ही हो गई थी पहलवान की मौत
पिछले साल जनवरी महीने में लखीसराय के सूर्यगढ़ा के हुसैना गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के दौरान पहलवान त्रिपुरारी की अखाड़े में ही मौत हो गई थी। इस संबंध में उसके परिजनों ने हत्या की एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
🎯पिछले साल लखीसराय में पहलवान की अखाड़े में हुई मौत का लाइव वीडियो देखिए
🎯मनोनयन: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष बने सरफराज आलम

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail