Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पसरा मातम: रफ्तार के कहर ने एक झटके में खत्म कर दी साला और बहनोई की जिंदगी

📌बेगूसराय के एसएच 55 और एनएच 31 पर नहीं थम रहा है सड़क दुर्घटनाओं का अंतहीन सिलसिला

📌दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही लापरवाही पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है ट्रैफिक पुलिस

पसरा मातम
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चचेरे साला बहनोई की दर्दनाक मौत होने से पसरा मातम और कोहराम मच गया। परिजनों के कारुणिक चीत्कार से मौजूद लोग भी व्यथित हो उठे और दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लापरवाह वाहन चालकों पर अंकुश लगाने में ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हुई है। इस मामले में मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव के वार्ड संख्या दो निवासी स्वर्गीय सियाराम महतो के 55 वर्षीय पुत्र नरेश महतो ने खोदावंदपुर थाने में लिखित शिकायत कर थाना कांड संख्या 11/24 दर्ज करवाई है।
तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से ग्लैमर बाइक के परखच्चे उड़े
पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि गत 25 जनवरी की देर शाम मिर्जापुर चौक के निकट मेरा 18 वर्षीय इकलौता पुत्र रविरंजन कुमार एवं मेरे बड़े भाई गांगो महतो का दामाद समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना अंतर्गत काले नरपतनगर गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी राम सागर महतो के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बिदुलिया से एक ही ग्लैमर बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां अमारी जा रहा था। तभी घटनास्थल के समीप रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक बीआर53जी 9244 ने ग्लैमर बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों ने तत्क्षण दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने गंभीर रुप से जख्मी बाइक सवार रविरंजन कुमार व चंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पसरा मातम
दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि सुबोध कुमार, सअनि मनीर हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गए तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने मृत दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। मृत युवक के परिजनों ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारने के कारण यह घटना हुई है।
नववर्ष के दिन भी दो युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई थी दर्दनाक मौत
नववर्ष के नूतन अभिनंदन के लिए उत्साह और उमंग के साथ जुटे साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के लोगों को तनिक भी भान नहीं था कि अगले कुछ घंटों में यह खुशी उनके मोहल्ले के दो युवकों की असामयिक मौत की वजह से कारुणिक क्रंदन और चीत्कार में तब्दील हो जाएगी। दरअसल बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल और मुंगेर जिले के मुफ्फसिल/वासुदेवपुर ओपी थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले गंगा नदी पर निर्मित श्री कृष्ण सेतु पर नववर्ष 2024 के दिन एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार और ओवरटेक बताई गई थी।
दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही लापरवाही पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है ट्रैफिक पुलिस
स्थानीय पुलिस हो या ट्रैफिक पुलिस, वह जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही लापरवाही पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। एस एच 55 हो या एन एच 31, सड़कों पर नाबालिग बच्चों के द्वारा तेज रफ्तार में की जा रही ड्राइविंग को देखकर राहगीरों का शरीर सिहर उठता है। पुलिस वाहन जांच के नाम पर केवल सरकार के राजस्व में इजाफा करने में जुटी है लेकिन वह लोगों को जागरूक करने की दिशा में अब तक विफल ही साबित हुई है। जिस तरह से जिले में सड़क की सुविधाओं में वृद्धि हुई है, उस तरह से जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है जिसका परिणाम यह हो रहा है कि किसी का इकलौता बेटा असमय काल के गाल में समा रहा है और रोज कोई न कोई सुहागन विधवा हो रही है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर सख्त निगरानी रखने की जरूरत है। कानून के डंडे से अधिक प्रभावी लोगों के खुद की जागरूकता ही होगी। अन्यथा, सड़क दुर्घटनाओं का अंतहीन सिलसिला जारी ही रहेगा।
भारत सरकार के इन आंकड़ों पर भी डालें एक नजर

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail