➡️साहेबपुरकमाल के मोगलसराय में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे दो मजदूर
➡️पुलिस की नजरों के सामने बेतरतीब ढ़ंग से वाहन चलाते हैं नाबालिग ट्रैक्टर चालक

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: थाना क्षेत्र के सनहा पूरब पंचायत के मोगलसराय गांव में गुरुवार को सड़क हादसे की चपेट में आए दो मजदूरों में से एक की मौत आज अस्पताल में इलाज कराने के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने के बाद उसका डाला सड़क पर पलट गया। सड़क के बगल में खड़ा होकर चाय पी रहे दो लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। आनन- फानन में लोगों ने उन दोनों को जख्मी हालत में बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया, जहां इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।
साहेबपुरकमाल के मोगलसराय में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे दो मजदूर
मृतक व्यक्ति की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मुगलसराय गांव निवासी सूरज पासवान के 61 वर्षीय पुत्र जयकांत पासवान के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय अनिल तांती के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने के बाद उसका डाला सड़क पर पलट गया था, जिसके नीचे दोनों दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।















