
➡️बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भी परिजनों को बंधाया ढ़ाढस
➡️विकास की निर्मम हत्या के बाद अपराधियों के दहशत से खौफजदा है परिवार
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपूरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपूर गांव में 24 मई को हिंदुस्तान अवाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री के सदस्य राकेश कुमार साह उर्फ विकास को अपराधियों के द्वारा उनके घर पर से अपहरण कर के निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद मुंगेर दियारा में बालू गाड़ दिया गया था। जिसके बाद जनाक्रोश चरम पर है और परिजन हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। दिल दहलाने वाली हृदय विदारक घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आगमन भी हो रहा है। लोग मृतक के परिजनों को न केवल सांत्वना दे रहे हैं, बल्कि दुख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दे रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा और बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। पूर्व राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक समरजीत कुमार के परिजनों से मिलकर उन्हें भी सांत्वना दिया।
पूर्व राज्यसभा सांसद ने एसपी मनीष से भी इस मसले पर की बात
पूर्व राज्यसभा सांसद ने बेगूसराय एसपी मनीष कुमार से फोन पर बात भी किया। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिया है कि हत्याकांड में संलिप्त एक भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा का भी हर संभव ख्याल रखा जाएगा। श्री सिन्हा ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं इस घटना से अत्यंत व्यथित हूं और मेरी सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है।
समस्तीपुर गांव पहुंचकर मृतक समरजीत के परिजनों से भी मिले पूर्व राज्यसभा सदस्य
पूर्व राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने समस्तीपुर गांव निवासी बटोरन महतो के पुत्र समरजीत कुमार के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और भरोसा दिलाया कि उन्हें हरसंभव सहायता की जाएगी। विदित हो कि समरजीत कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोप उसके दोस्त रौशन कुमार पर लगाया गया था जबकि रौशन ने खुद को बेगुनाह बताते हुए इस हत्या का जिम्मेवार बहलोरिया निवासी मनीष कुमार को बताया था। हालांकि, पुलिसिया दबिश के बाद रौशन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भी परिजनों को बंधाया ढ़ाढस
शुक्रवार को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी संदलपुर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कानून के राज में अपराधियों का फन कुचल दिया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और संलिप्त अपराधियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि कोई ऐसा जघन्य अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा।
विकास की निर्मम हत्या के बाद अपराधियों के दहशत से खौफजदा है परिवार
जैसा कि आपको मालूम है कि हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास की अपराधियों के द्वारा अपहरण के बाद जिस निर्मम तरीके से हत्या की गई है, उससे क्षेत्र में ग़म और गुस्से का माहौल है। हर कोई संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। इधर, अपराधियों के दहशत से पूरा परिवार खौफजदा है। मृतक के भाई विवेक ने बताया कि इस घटना में शामिल बदमाश आदतन अपराधी हैं, जिनके भय से इलाका कांपता है इसलिए उनका परिवार भयाक्रांत है। हालांकि, बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि पुलिस पीड़ित परिजनों की सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में संलिप्त अपराधियों को न केवल गिरफ्तार किया जाएगा बल्कि आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति को जप्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Begusarai Locals
हो गया खुलासा: नृशंस हत्यारों ने राकेश उर्फ विकास को मारकर बालू में दफना दिया था शव
पत्नीहंता को बेगूसराय न्यायालय ने सुनाई दस साल कैद की सजा
To Join Our WhatsApp Channel Click here

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,225