कब रुकेगा हादसों का दौर: कल हुई थी दुर्घटना और आज अस्पताल में हो गई मौत

➡️साहेबपुरकमाल के मोगलसराय में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे दो मजदूर
➡️पुलिस की नजरों के सामने बेतरतीब ढ़ंग से वाहन चलाते हैं नाबालिग ट्रैक्टर चालक 
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: थाना क्षेत्र के सनहा पूरब पंचायत के मोगलसराय गांव में गुरुवार को सड़क हादसे की चपेट में आए दो मजदूरों में से एक की मौत आज अस्पताल में इलाज कराने के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने के बाद उसका डाला सड़क पर पलट गया। सड़क के बगल में खड़ा होकर चाय पी रहे दो लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। आनन- फानन में लोगों ने उन दोनों को जख्मी हालत में बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया, जहां इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।
साहेबपुरकमाल के मोगलसराय में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे दो मजदूर
मृतक व्यक्ति की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मुगलसराय गांव निवासी सूरज पासवान के 61 वर्षीय पुत्र जयकांत पासवान के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय अनिल तांती के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने के बाद उसका डाला सड़क पर पलट गया था, जिसके नीचे दोनों दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

मौत

पुलिस की नजरों के सामने बेतरतीब ढ़ंग से वाहन चलाते हैं नाबालिग ट्रैक्टर चालक 
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र में ऐसी सड़क दुर्घटनाओं के पीछे की एकमात्र बड़ी वजह नाबालिग चालकों के द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहन चलाना है। खासकर कमला स्थान के समीप दियारे इलाके से अवैध रूप से हो रही मिट्टी कटाई के बाद उसे गंतव्य तक पहुंचाने की होड़ में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। नाबालिग वाहन चालक इतनी तेजी से ट्रैक्टर को भगाते हैं कि राहगीर खुद भयाक्रांत होकर सड़क के किनारे ठिठक जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पथ पर कई सरकारी और निजी विद्यालय अवस्थित हैं, जहां के अभिभावक हमेशा किसी अनहोनी की आशंका से सहमे रहते हैं। ऐसी बात नहीं है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, बल्कि प्रशासन की गाड़ी के सामने से ये नाबालिग चालक गुजर जाते हैं लेकिन उन पर सख्ती तो दूर की बात है, पुलिसकर्मी उन्हें रोकना टोकना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील ने कहा कि समस्तीपुर पंचवीर पथ इन नाबालिग चालकों की वजह से डेथ जोन में तब्दील होकर रह गया है। उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे को न केवल बैठक में उठाएंगे बल्कि पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को भी अवगत कराएंगे। बजरंग दल के साजन कुमार सहित अन्य युवाओं ने भी बताया कि वे लोग रोको टोको अभियान चलाकर इन नाबालिग चालकों पर नकेल कसने का अभियान चलाएंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!