-
वर्षों से जानलेवा बना है नागा पोखर से योगी डीह जानेवाली ग्रामीण मुख्य पथ
-
जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासन और विभाग की उदासीनता से आहत हैं क्षेत्रीय लोग
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: प्रखंड के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागा पोखर स्थित महेंद्र महतो के घर से गुही कुआँ के समीप तक निर्मित ग्रामीण मुख्य पथ वर्षों से जानलेवा बना हुआ है। दशकों पूर्व इस सड़क पर लगभग दो किलोमीटर की दूरी में मनरेगा योजना से तत्कालीन जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार के द्वारा उक्त पथ पर मिट्टी, ईंट सोलिंग का कार्य किया गया था। तब से आज तक इस पथ पर कोई कार्य नहीं किया गया है, जिससे यह पथ जानलेवा बन चुकी है। दर्जनों जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढेे बने गये हैं, जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पथ पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। कई राहगीर व स्कूली छात्र-छात्राएं गंभीर रूप सेे जख्मी भी हो चुके हैं।
ग्रामीणों का फैसला: इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों से गूंजेगा खोदावंदपुर
खासकर किसानों को अपने खेेतों से तैयार फसलों को लाने में भी काफी दिक्कतें होती रहती है। किसानों ने बताया कि इस पथ का कई बार नापी भी करवाया जा चुका है। परंतु अब तक इस पथ पर कोई कार्य नहीं किया गया है, जिससे लोगों के आवागमन में काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। इस पथ सेे बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, तारा, मसुराज, योगीडिह, जाना, सिरसी, सोनवर्षा, कुम्भी, पन्नसल्ला आदि गांवों की जानेवाली मुख्य ग्रामीण पथ है। इस पथ केे जर्जर रहने से राहगीरों को पांंच किलोमीटर घूमकर आते जाते हैं। स्थानीय ग्रामीण रामचंद्र महतो, महेंद्र महतो, रामबाबू महतो, श्याम बाबू महतो, शिवजी महतो, बैजू महतो, हरिनारायण महतो, कारी मल्लिक, संतोष मल्लिक, विशुनदेव साह, कैलाश यादव, नरेश यादव, अरुण यादव सहित अनेक लोगों ने बताया कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी आते हैं और जीतने के बाद पहली प्राथमिकता इस सड़क को दिये जाने की बात कहकर वोट ले लेते हैं तथा जीतने के बाद इस जर्जर पथ को कोई झांकने तक नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं देने का नारा बुलंद किया जाएगा। ग्रामीणों ने वर्षों से जर्जर ग्रामीण मुख्य पथ को अविलंब जीर्णोद्धार किये जानेे की मांग सरकार, विभागीय मंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से किया है।
🎯उजड़ गया परिवार: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत से पसरा मातम
🎯राइजिंग भारत समिट पर सुनिए पीएम मोदी के विचार
Author: समाचार विचार
Post Views: 148