Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कोई नहीं है टक्कर में: क्या जीत की हैट्रिक लगा पाने में सफल रहेगी बीटीएमयू

  • 26 फरवरी को होगा बरौनी रिफाइनरी के यूनियन सत्यापन का चुनाव

  • चुनावी अखाड़े में आमने सामने होगी बीटीएमयू और श्रमिक विकास परिषद

कोई नहीं है टक्कर में
समाचार विचार/बेगूसराय: बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन हमेशा से ही कर्मचारियों के हित, अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष करती आ रही है। कर्मचारियों के बीच सर्वसुलभता के स्वभाव के कारण ही हम उनके दुख-सुख में शामिल होते रहे हैं। आगामी चुनाव में कर्मचारियों के स्नेह, विश्वास के बलबूते ही बीटीएमयू फिर से जीत हासिल करने जा रही है। उपरोक्त बातें बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने सूरज भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारियों के खून व पसीने से रिफाइनरी संचालित होती है इसलिए उनके दर्द को समझने वाला ही उनका सच्चा हितैषी है। प्रभावी लोगों या किसी भी राजनीतिक दल का इस चुनाव मे बाह्य प्रभाव नही होगा। उन्होंने दावा किया कि बीटीएमयू जीत की हैट्रिक लगाएगी।
जाति, धर्म और प्रांत के बंधन से ऊपर उठकर कर्मचारी करेंगे मताधिकार का प्रयोग
बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि बीटीएमयू को काम का लाभ मिल रहा है। कोराना काल में हमारी टीम ने टाउनशिप वासियो के लिए दिन रात एक करके काम किया है। इसके अलावा भी विकसित टाउनशिप भी हमारे द्वारा विकास के लिए किए गए प्रयास का उदाहरण है। उपमहासचिव साइमन मुर्मू ने कहा कि बीटीएमयू की दूरदर्शी सोच, कर्मचारीगण के साथ अपनेपन वाला व्यवहार व विकास के लिए सदैव तत्परता की वजह से ही बीटीएमयू को सभी कर्मचारीगण का स्नेह मिल रहा है। सहायक महासचिव मो. अयूब ने बताया कि यहां के प्रबुद्ध कर्मचारीगण जाति, धर्म और प्रान्त के बन्धन से मुक्त होकर खुले दिल से बीटीएमयू का समर्थन कर रहे हैं। बीटीएमयू इस चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेगी। सहायक महासचिव रमेश कुमार ने कहा कि हमारी लोकप्रियता व सर्व स्वीकार्यता की बदौलत ही हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं। हमारी टीम वरीय कर्मचारीगण का सम्मान व युवाओं को आगे बढने का अवसर देती है। संगठन सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बीटीएमयू एक सक्रिय संगठन है, जो सालों भर कर्मचारियों से जुडे मुद्दे व सम्मान के लिए संघर्ष करती रहती है। हमारी सर्वसुलभता ही हमारी ताकत है।
चुनावी अखाड़े में आमने सामने होगी बीटीएमयू और श्रमिक विकास परिषद
बीटीएमयू के मीडिया प्रभारी वागीश आनंद ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को बरौनी रिफाइनरी के यूनियन सत्यापन का चुनाव होना है। बीटीएमयू पिछले दो बार से लगातार श्रमिक विकास परिषद को पराजित करते आई है। इस बार भी बीटीएमयू का मुकाबला श्रमिक विकास परिषद से है। मालूम हो कि इस चुनाव में बरौनी रिफाइनरी के 696 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतों की गिनती देर शाम की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष सहदेव साह, विभाकर कुमार, रंजन कुमार सिंह, रमेश मिश्रा, विनोद कुमार चौधरी, अशोक कुमार सिंह (बीहट), सचिव ललन लालित्य, अमित कुमार, रमेश कुमार, दिवाकर कुमार, साजिद अख्तर, मनोज कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार समेत यूनियन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Participate In Survey Through This Link

जनता की अदालत: बेगूसराय सांसद के रूप में आपकी पहली पसंद कौन होंगे?

BTMU Related News

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail