-
18 को अवधेश राय तो 19 को गिरिराज सिंह भरेंगे नामांकन का पर्चा
-
दिल्ली पर कब्जा करने का जयघोष करने पहुंचेंगे विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज

समाचार विचार/बेगूसराय/बलिया/भगवानपुर: समर्थकों ने कसी कमर: नामांकन के दिन उमड़ने वाली भीड़ देगी जनादेश की आहट बेगूसराय संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सरगर्मी उफान पर है। निर्वाचन प्रक्रिया की तिथियों की घोषणा होने के बाद एनडीए और महागठबंधन के घोषित उम्मीदवारों के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन की तैयारियों को लेकर बैठकों का अनवरत दौर भी जारी है। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने नामांकन के दिन भारी भीड़ जुटाने का दावा किया है। उनके अनुसार नामांकन के दिन उमड़ने वाली भीड़ ही जनादेश का आहट देगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय तो 19 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। इसी क्रम में 19 अप्रैल को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से बेगूसराय लोकसभा के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के होने वाले नामांकन को लेकर शुक्रवार को बलिया नगर स्थित विवेक बिहार में बलिया प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में नामांकन के दिन होने वाले सभा की तैयारी की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिह के ऐतिहासिक जीत का संकल्प लिया।
गिरिराज सिंह ने की अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को पूर्ण करने की अपील
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश बदल रहा है और हमें उस बदलाव को और अधिक गति से सशक्त भारत का निर्माण करना है, जिससे इस विकास यात्रा में कोई अवरोध पैदा न हो। भारत भव्य बने और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान अग्रणी श्रेणी में रखे। गिरिराज सिंह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से वृहद संवाद किया एवं कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलने वाली पार्टी व उसके घटक दलों की अगुआई में देश में हो रहे उत्तरोत्तर विकास को और अधिक गति देने के लिए कार्यकर्ताओं व आमजनमानस ने जो संकल्प लिया है, वह पूर्ण होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अबकी बार चार सौ का लक्ष्य पूर्ण होगा व भारत विश्वगुरु बनेगा।















