खेल-खिलाड़ी: तेघड़ा डीएसपी ने शुरू की “ओपन फायर” तो रोमांचित हुए दर्शक
-
धुंआधार 73 रन बनाने के एवज में मैन ऑफ द मैच से हुए सम्मानित
-
तेघड़ा में प्रशासन एकादश ने पब्लिक एकादश को दी करारी शिकस्त

समाचार विचार/अशोक कुमार ठाकुर/तेघड़ा/बेगूसराय: ओपन फायर का सामान्य अर्थ पुलिसकर्मी के द्वारा अंधाधुंध गोली बरसाने के संदर्भ में प्रयुक्त होता है लेकिन तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने अपने बल्ले से जब गेंदों पर प्रहार करना शुरू कर दिया तो दर्शक रोमांचित हो उठे। उन्होंने क्रिकेट कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली। प्रखंड मुख्यालय के मैदान में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा के द्वारा 10 मार्च से आयोजित होने वाले टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर शनिवार को खेल मैदान में प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने मैच जीत ली। पब्लिक एकादश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। पब्लिक एकादश टीम के तरफ से कन्हैया कुमार ने 51 रन बनाए। वहीं जवाब में प्रशासन एकादश की टीम ने 11.4 गेंद में एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। तेघड़ा डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने 73 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।















