Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जीत की उम्मीद: 67वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभा का परचम लहराएंगे बेगूसराय के सोलह खिलाड़ी

  • मध्यप्रदेश के बैतूल में होगा एसजीएफआई राष्ट्रीय क्यूरोगी ताइक्वांडो बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन

  • टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में किया गया शुभकामना समारोह का आयोजन

  • जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को दी है जीत की शुभकामनाएं

समाचार विचार/पटना/बेगूसराय: जीत की उम्मीद: 67वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभा का परचम लहराएंगे बेगूसराय के सोलह खिलाड़ी कला संस्कृति एवं युवा विभाग भारत सरकार (खेल विभाग) के द्वारा राष्ट्रीय विधालय खेल ताइक्वांडो (बालक-बालिका) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से बालक-बालिका 14,17 व 19 राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय से टीम प्रभारी के रुप मे मणिकांत व कोच के रूप में मो. फुरकान को प्रभार मिला है। जिसमें बेगूसराय के विभिन्न स्कूलों के कुल 16 खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये है प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची
बालक वर्ग से चयनित सात खिलाड़ियों में अंडर 14 में मनोज कुमार (अंडर-24 केजी) आरकेएम,स्कूल  मधुरापुर, रिश्व कुमार (अंडर-38 केजी) बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल (एकलव्य), अंडर 17 मे अमन कुमार (अंडर 35 केजी) एसभीआर,स्कूल तेघड़ा, रौशन कुमार (अंडर- 41 केजी) बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल (एकलव्य), किशन कुमार (अंडर- 48 केजी) आरएमजीएच स्कूल,बीहट, रविश कुमार(अंडर- 55 केजी) संत ज्यूड्स विद्यालय,बरौनी, मो.गुलफाम आलम (ओभर 78 केजी) एसपीएनएस उच्च वि. बारो के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं बालिका वर्ग से 9 खिलाड़ी अंडर 14 मे कीर्ति कुमारी (अंडर 24 केजी ) आरकेएम स्कूल,मधुरापुर, खुशी कुमारी (अंडर 26 केजी)जीएमएस अनुसूचित पोखरिया, मुस्कान कुमारी (अंडर 32 केजी) एमएस सन्हा पुराना, दीक्षा श्री ओ (अंडर 38 केजी)संत ज्यूड्स विद्यालय,बरौनी, अंडर 17 मे अवंतिका कुमारी (अंडर 42 केजी) एपीएसएम कॉलेज बरौनी, सुमन कुमारी (अंडर 44 केजी) आरएमजीएचएस बीहट,सारिका कुमारी (अंडर-68 केजी)यूएमएस स्कूल,हाजीपुर,बेगू. अंडर 19 मे  मिली कुमारी (अंडर 42 केजी) आरएमजी+2 विद्यालय बीहट,सृष्टि कुमारी (अंडर 44 केजी)एसबीएसएस  कॉलेज बीहट प्रतिनिधित्व करेगी।
टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में किया गया शुभकामना समारोह का आयोजन
खिलाड़ियों के रवानगी के पूर्व रिफाईनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में देर संध्या खिलाडियों के लिए शुभकामना समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मौजूद कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष बागीश आनंद, बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार, बच्चों की पाठशाला के संरक्षक रजनीकांत, बीटीएमयू के इन्कु कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक मो. फुरकान, जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघडा के संयोजक श्याम किशोर छोटे, राष्ट्रीय खिलाडी विकेश कुमार, वरीय खिलाडी सह रिफाईनरी कर्मी राजवंशी कुमार आदि ने खिलाडियों को अपने-अपने संबोधन में उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना देते हुए फूल-माला पहनाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को दी है जीत की शुभकामनाएं
ताइक्वांडो खेल के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए जिला कोच मणिकांत, वरीय प्रशिक्षक सह बरौनी ताइक्वांडो क्लब के मो. फुरकान एवं जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघडा के संयोजक श्याम किशोर सिंह को अतिथियों के द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। चयनित खिलाडियों को जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार, जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविन्द कुमार, कन्हैया भारद्वाज, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, नीरज कुमार, चौधरी जिशान समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी है।

Begusarai Local News

लापरवाही: जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से पटरी पार करते हैं यात्री
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail