🎯यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और पार्किंसन पर हुआ सीएमई का ज्ञानवर्धक आयोजन
🎯आईएमए और मेडीपार्क हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम से लाभान्वित हुए जिले के चिकित्सक
समाचार विचार/बेगूसराय: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बेगूसराय इकाई इन दिनों साइंटिफिक सेशन का नियमित आयोजन कर न केवल जिले के चिकित्सकों का ज्ञानवर्धन कर रही है बल्कि अद्यतन ज्ञान अर्जित कर चिकित्सक भी मरीजों को लाभान्वित कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार की देर शाम आईएमए हॉल बेगूसराय में पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में अवस्थित मेडीपार्क हॉस्पिटल और आईएमए बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में साइंटिफिक सेशन का आयोजन किया गया। विदित हो कि बिहार के चिकित्सा जगत में मेडीपार्क हॉस्पिटल अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। पाठकों को यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि इस हॉस्पिटल के प्रबंधकारिणी सदस्य मूल रूप से बेगूसराय के ही हैं, इसलिए इस अस्पताल में जटिल से जटिल व्याधियों के उपचार में जिलेवासियों को काफी सहूलियत भी मिलती है और खासकर असहाय और लाचार मरीजों के इलाज में आर्थिक बाधा भी उत्पन्न नहीं होती है।
मेडीपार्क हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का हुआ भव्य स्वागत
साइंटिफिक सेशन के दौरान मेडीपार्क हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का भव्य स्वागत किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय और सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पौधे और अंगवस्त्र प्रदान कर किया। इस अवसर पर सभागार में मौजूद चिकित्सकों को संबोधित करते हुए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हर रोज नए प्रयोग अनुप्रयोग और अनुसंधान हो रहे हैं। इसलिए बेगूसराय आईएमए की यह सोच है कि हम एक मंच पर उपस्थित होकर बदलते तकनीक को समझें, जानें और एक दूसरे के ज्ञान को साझा करें ताकि हमारे अनुभव का विस्तार हो और मरीज इनसे लाभान्वित हो सकें।
यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और पार्किंसन पर हुआ सीएमई का ज्ञानवर्धक आयोजन
साइंटिफिक सेशन के दौरान यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और पार्किंसन पर आयोजित सीएमई में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए। मेडीपार्क हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. अमित कुमार ने इवेल्यूएशन एंड मैनेजमेंट ऑफ हेम्ट्यूरिया विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए इस रोग के कारण, लक्षण और उपचार पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने जिले के चिकित्सकों से संवाद भी किया। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. चंदन कुमार ने सीकेडी टॉपिक पर चिकित्सकों का ज्ञानवर्धन किया जबकि न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. योगेश कुमार ने मानसिक विकारों पर बहुत ही प्रभावकारी और प्रायोगिक जानकारी देते हुए मौजूद चिकित्सकों का ज्ञानवर्धन किया। साइंटिफिक सेशन के दौरान संवाद सत्र का भी आयोजन किया। इस दौरान चिकित्सकों ने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपयोगी जानकारियां साझा की।
इन गणमान्य चिकित्सकों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का सफल आयोजन
साइंटिफिक सेशन के दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय, सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. शशिभूषण, डॉ. केके सिंह, डॉ. रामरेखा, डॉ. रामयतन सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. एस लाल, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. अभिलाष, डॉ. ललन कुमार, डॉ. अमोद कुमार, डॉ. रौशन कुमार, डॉ. धीरज शांडिल्य, डॉ. पद्माकर, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. शाश्वत, चेतन सिन्हा सहित अन्य गणमान्य चिकित्सक मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं यूजर्स: बेगूसराय भाजपा का कौन है ये बंदर और बैताल
🎯पार्किंसन रोग के उपचार के लिए इस लिंक पर क्लिक कर मिलेगी पूरी जानकारी
Author: समाचार विचार
Post Views: 524