Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कार्यक्रम: पर्यावरण हित के लिए जरूरी है वेटलैंड का बचाव और संरक्षण

  • जयमंगलागढ़ स्थित अतिथि गृह में हुआ वर्ल्ड वेटलैंड डे का आयोजन
  • क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
Logo

समाचार विचार/चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय: आद्रभूमि या वेटलैंड का मानवीय हित की अच्छाइयों के लिए उपयोग और संरक्षण आज की सभ्यता की जरूरत है। वेटलैंड का बचाव, संरक्षण और उसका मानवीय पर्यावरण हित में अधिकाधिक उपयोग आज दुनिया भर में विमर्श का विषय है। शुक्रवार को जयमंगलागढ़ स्थित अतिथि गृह में बेगूसराय वन प्रमंडल के द्वारा विश्व वेटलैंड डे पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काबर नेचर क्लब मंझौल के संरक्षक और पर्यावरणविद् महेश भारती ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ईरान के रामसर शहर में 2 फरवरी 1971 को हुए अंतरराष्ट्रीय समिट में वेटलैंड संरक्षण को लेकर समझौता हुआ और वर्ष 1997 से हर साल इस दिन को दुनियाभर में वेटलैंड डे के रूप में मनाया जाता है। पृथ्वी पर वेटलैंड वैसे क्षेत्र होते हैं, जो पानी से भरे या दलदली क्षेत्र माने जाते हैं। ये वैटलैंड कहीं भी हो सकते हैं। भारत में अब 80 चिन्हित वेटलैंड्स को भारत सरकार ने रामसर साईट घोषित कर रखा है। बिहार का एकमात्र साइट काबर वेटलैंड क्षेत्र है। यह बिहार का एकमात्र रामसर रामसर साइट और पक्षी अभयारण्य भी है। यहां के जल, जैव विविधता और प्राकृतिक स्वरूप को बचाए रखने की ज़िम्मेदारी सरकार और समाज पर है। मौके पर बेगूसराय वन प्रमंडल के वन क्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि वेटलैंड्स की रक्षा करना मानवीय दायित्व है। इसकी रक्षा कर हम स्थलीय जल की कमी को दूर कर सकते हैं और जलीय जैव विविधता की रक्षा कर सकते हैं। समाजसेवी अमन कुमार ने कहा कि काबर रामसर साइट को लेकर विभाग के लोगों की सक्रियता जरूरी है। यहां के जल संरक्षण,जैव विविधता और वातावरण की रक्षा के लिए ग्रामीण और छात्रों में जागरूकता जरूरी है। इस अवसर पर क्षेत्र के फोरेस्टर कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, वेटलैंड मित्र पप्पू कुमार, विनोद कुमार, शिक्षक जटाशंकर झा, कुमारी नूतन, मुकेश कुमार, मंगल सिंह सहित सभी वनरक्षक मौजूद थे।

क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

मौके पर क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल आनेवाले छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगदी देकर पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आए कन्या मध्य विद्यालय के छात्र आयुष कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में दो हजार रूपए नगद, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया। कन्या मध्य विद्यालय के श्याम कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक हजार नगद तथा तृतीय रहने वाले प्रिन्स कुमार को पांच सौ रूपए नगद और मेडल तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय, मंझौल के साक्षी कुमारी को प्रथम आने पर दो हजार नगद, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जबकि, द्वितीय स्थान प्राप्त राजकीयकृत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय, मंझौल की छात्रा अंजली कुमारी को एक हजार नगद प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर वन अधिकारी ने पुरस्कृत किया। तीसरे स्थान पर रहने वाले कन्या मध्य विद्यालय, मंझौल की छात्रा खुशी रानी को पांच सौ नगद, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे।

फिर गौरवान्वित हुआ बेगूसराय

https://www.samacharvichar.in/achievement-begusarai-journalist-rajesh-raj-honored-with-atal-tiranga-award-in-delhi/

 

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail