Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तैयारी: पीएम मोदी की जनसभा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कसी कमर

  • डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष और सांसद गिरिराज सिंह ने किया उलाव हवाई अड्डे का निरीक्षण

  • 2 मार्च को पीएम के भव्य स्वागत के लिए तैयार हुई बेगूसराय की धरती

तैयारी
समाचार विचार/बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2 मार्च को बेगूसराय उलाव स्थित हवाई अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों तथा कार्ययोजना के स्थल निरीक्षण के लिए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ उलाव हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा संगठन प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, विघायक कुंदन सिंह,पुर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार भाजपा महामंत्री कुंदन भारती, लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पू, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश  प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, सुमित सन्नी, दीपक पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।
2 मार्च को पीएम के भव्य स्वागत के लिए तैयार हुई बेगूसराय की धरती
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 2 मार्च को बेगूसराय में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की जनसभा आयोजित है। इसमें वे विकास योजना का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर संगठन एवं प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उलाव हवाई अड्डे का निरीक्षण किया गया।सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उलाव हवाई अड्डे पर आयोजित होने वाली जनसभा को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपनी प्रशासनिक तैयारी के क्रम में अलाव हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश मिले हैं।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail