बोलीं नगर सभापति: भूजल संरक्षण के लिए जरूरी है कुआं का निर्माण और जीर्णोद्धार
-
नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 36 स्थित रांको डीह के शिव मंदिर परिसर में हुआ कुआं का उद्घाटन
-
सरजमीं पर अब फलीभूत होती दिख रही है प्रधानमंत्री कुआं योजना 2022
समाचार विचार/खगड़िया: आज के वर्तमान समय में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुएं का महत्व केवल विवाह एवं विभिन्न कर्मकांड के समय पूजन तक ही सिमट कर रह गया है। पहले जमाने में ये कुएं स्वच्छ जल के प्रतीक माने जाते थे वहीं, आज जल के विभिन्न साधनों के विकसित होने की वजह से कुएं का उपयोग हमारे दैनिक जीवन से विलोपित सा हो गया है। उक्त बातें नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 36 के रांको डीह में शिव मंदिर परिसर में कुआं का उद्घाटन करते हुए नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरे निष्ठा के साथ निभाऊंगी और नगर परिषद क्षेत्र के अंदर जहां-जहां जनहित से जुड़ी समस्याएं दिखेगी, उसका त्वरित समाधान किया जाएगा।
सरजमीं पर अब फलीभूत होती दिख रही है प्रधानमंत्री कुआं योजना 2022
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से एक उप-योजना प्रधानमंत्री कुआं योजना 2022 की शुरुआत की गई थी, जो अब सफलीभुत होती दिख रही है। स्थानीय नगर के अलग-अलग इलाकों में स्थित प्राचीन कुओं के जीर्णोद्धार के लिए नगर परिषद भी कार्ययोजनाएं तैयार कर रही है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा की गई पांचवीं छोटी सिंचाई जनगणना के अनुसार भूजल संरक्षण के लिए कुओं का जीर्णोद्धार व इनका संरक्षण अति आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सचिन कुमार ने किया। उक्त मौके पर सौरव कुमार सिंह, शशि कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, नरेंद्र कुमार सिन्हा, कैलाश कुमार सिंह, बम बम कुमार, विक्की के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
📌मनोनयन: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष बने सरफराज आलम
📌इस लिंक पर क्लिक कर जानिए प्रधानमंत्री कुआं योजना की विस्तृत जानकारी
Author: समाचार विचार
Post Views: 348