🎯बेंगलुरु में हुआ था चार दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
🎯बरौनी के वाटिका चौक पर पीयूष का लोगों ने किया भव्य स्वागत

समाचार विचार/बेगूसराय: विगत 08 से 12 सितंबर तक बेंगलुरु में 53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता में बरौनी ताइक्वांडो क्लब व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गढहरा के छात्र, रेणु देवी-प्रमोद साह का सुपुत्र पीयूष कुमार ने बिहार जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल बेगूसराय बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि पीयूष ने इससे पूर्व भी कोच मो. फुरकान के मार्गदर्शन में कई जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है।

बरौनी के वाटिका चौक पर पीयूष का लोगों ने किया भव्य स्वागत
पीयूष की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ व बरौनी ताइक्वांडो क्लब के द्वारा बरौनी स्थित वाटिका चौक पर पीयूष का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद बरौनी रेलवे सोनपुर मंडल के डीएसपी गौरव पांडेय, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार, बरौनी क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह, मुख्य कोच मो. फुरकान, वरीय प्रशिक्षक जय शंकर चौधरी, रुपेश कुमार आदि ने खिलाड़ी को फूल-माला से और मिठाई खिलाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई दी। पीयूष के बरौनी मे जगह-जगह भ्रमण के दौरान आमजनों के द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया।















