खुशखबरी: बेगूसराय में पहली बार होगा नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
-
बेगूसराय के दुलारपुर मठ में पिछले दस वर्षों से होती आ रही है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
-
आयोजन समिति ने गिरिराज सिंह, राकेश सिन्हा और सरकार से की है सहयोग करने की अपील
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के खेलप्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जिले में पहली बार नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा होते ही खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर के मैच में 28 से 29 राज्य, इंडियन रेल और इंडियन आर्मी की टीम भाग लेगी। इस मैच का आयोजन 31 मार्च से 4 अप्रैल तक दुलारपुर मठ में होगा। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 60 से 65 मैच की सूचना प्राप्त हुई है। आयोजन समिति ने बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा से प्रतियोगिता में मदद करने की अपील की है।
आयोजन समिति ने गिरिराज सिंह, राकेश सिन्हा और सरकार से की है सहयोग करने की अपील
हैंडबॉल चैंपियनशिप को लेकर जिला मुख्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला सचिव महंत प्रणव भारती, राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ कुमार, कुंदन कुमार, कुणाल चौधरी, विक्की कुमार, प्रभात कुमार, दिलीप कुमार और सुमित कुमार सहित अन्य व्यक्ति शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनी और सबों को आयोजन के विभिन्न प्रभागों की जिम्मेवारी भी सौंपी गई। हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर के मैच की समीक्षा बैठक का आयोजन भी दुलारपुर में किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि हमलोग राज्य स्तरीय हैंडबॉल का मैच करीब दस साल से बेगूसराय के दुलारपुर मठ पर करा रहे थे और इस बार हमलोग इस मैच को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर गए हैं। इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन हमारे बेगूसराय और बिहार के सम्मान की बात है। तमाम हैंडबॉल खिलाड़ी और सहयोगियों ने बिहार सरकार और बेगूसराय के सांसद और राज्य सभा सांसद से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
🎯बोले रिफाइनरी ईडी: समावेशी समाज के निर्माण में अहम है महिलाओं की भूमिका
🎯बीजेपी ने खगड़िया में खोज लिया है लोकसभा चुनाव का धाकड़ प्रत्याशी
Author: समाचार विचार
Post Views: 3,443