🎖️ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
🎖️राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है खिलाड़ियों का चयन
श्री कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सब-जूनियर बालिका वर्ग मे अंडर-22 किग्रा. भार में राधा कुमारी, अंडर-26 किग्रा. में ख़ुशी कुमारी, अंडर-29 किग्रा. ब्यूटी कुमारी, अंडर–35 किग्रा. पल्लवी कुमारी, अंडर-41 किग्रा में सौम्या रानी तथा बालक वर्ग में अंडर-23 किग्रा. में आयुष कुमार, अंडर-23 किग्रा में पीयूष कुमार, अंडर-44 किग्रा में मोहम्द अली, अंडर- 60 किग्रा में प्रिंस कुमार तथा फूमसे में हर्ष राज बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कोच मो. फुरकान के नेतृत्व में करेंगे। इन खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
बोले डॉ. रमण कुमार झा: कठिन परिश्रम व संकल्प के सहारे हासिल करें सफलता
चयनित खिलाडियों के मनोबल को बढाने हेतु रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र के सभागार में शुभकामना समारोह के आयोजन से खिलाड़ियों का बढ़ा हौसला। समारोह के मुख्य अतिथि विश्व वर्ल्ड माया चेरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. रमण कुमार झा ने कहा कि आत्मविश्वास व संकल्प शक्ति से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। अच्छे खिलाड़ी विपरीत परिस्थितियों में भी सहज रहते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके ऊपर कोई दबाव नही है। बस अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उचित अवसर है यह प्रतियोगिता। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि कोच के मार्गदर्शन व सकारात्मक सोच से ही अच्छे खिलाडी चैम्पियन बनते हैं। इस अवसर पर कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने कहा कि सफलता हेतु एकाग्रता महत्वपूर्ण अवयव है। बढ़ा हौसला माया कौश्लया फाउंडेशन सह बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार, बीटीएमयू के इन्कु कुमार, जिला कोच मणिकांत, वरीय प्रशिक्षक रामसुमरण कुमार, बलिया ताइक्वांडो कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, रिफाइनरी कर्मी कौशल कुमार, राजवंशी कुमार ने चयनित खिलाडियों को संबोधित कर चयनित खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना प्रदान की।
इन विशिष्ट जनों की मौजूदगी में हुआ शुभकामना समारोह का आयोजन
आगत अतिथियों का स्वागत जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन तकनीकी कोच मणिकांत ने किया। खिलाड़ियों के चयन पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू उपमहासचिव रजनीश रंजन, बीटीएमयू अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, प्रशिक्षक जयशंकर चौधरी, नीरज कुमार, शिव कुमार, चौधरी जिशान, महेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, श्याम किशोर छोटे समेत जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामना दी है।
फिर गौरवान्वित हुआ बेगूसराय
बेगूसराय में दिखा पुलिस का तालिबानी चेहरा
https://twitter.com/ManishR78717340/status/1758153548435485117