-
नीपा, एससीईआरटी और बेगूसराय डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त कर दी बधाई
-
विद्यालय प्रधान रंजन कुमार के नेतृत्व में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर रहा है मध्य विद्यालय बीहट
समाचार विचार/बेगूसराय: प्रशंसनीय पहल: उत्तराखंड और राजस्थान के स्कूलों तक पहुंची मिडिल स्कूल बीहट के कलरव की गूंज राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट की स्नातक अध्यापक सीमा कुमारी द्वारा संपादित ई मैगजीन ‘कलरव-लर्निंग जर्नल’ के वार्षिकांक सहित 15 वें अंक का अनावरण पिथौरागढ़ उत्तराखंड के साहित्यकार शिक्षक महेशचंद्र पुनेठा तथा पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घरड़ाना खुर्द राजस्थान के प्रधानाध्यापक दीपचंद लाखवान ने संयुक्त रूप से की। उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ से दीवार पत्रिका एक अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करनेवाले विख्यात शिक्षाविद, शिक्षक व साहित्यकार महेशचंद्र पुनेठा ने बताया कि किसी प्रारंभिक स्तर के विद्यालय में बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने में बिहार के मिडिल स्कूल बीहट द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म से ई मैगजीन का नियमित प्रकाशन करना निश्चय ही एक राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक पहलकदमी है। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार तथा कलरव की संपादक सीमा कुमारी सहित पूरा विद्यालय परिवार निश्चितरूपेण बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने पत्रिका के वार्षिकांक तक के बेहतरीन संपादन और नियमित प्रकाशन के लिए संपादक सीमा कुमारी सहित सभी बाल रचनाकारों तथा अतिथि रचनाकारों व स्थायी स्तंभकारों को प्रशंसनीय योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलरव के माध्यम से हमारे विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों का काम, स्थानीय समुदाय के साथ पूरे राज्य और देश के तमाम हितधारकों तक लगातार पहुंच रहा है। इसकी प्रशंसा राष्ट्रीय स्तर पर एनसीएसएल और राज्य स्तर पर एससीईआरटी तथा जिला स्तर पर डायट जैसी अकादमिक संस्थाओं द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
नीपा, एससीईआरटी और बेगूसराय डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त कर दी बधाई
वार्षिकांक के अनावरण के लिए नीपा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर चारू स्मिता मलिक, एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक डॉक्टर रश्मि प्रभा और बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रशासन को बधाई दी है।एनसीएसएल नई दिल्ली के नेशनल रिसोर्स ग्रुप मेंबर तथा राजस्थान के घरड़ाना खुर्द में पीएम श्री राजकीय विद्यालय का प्रशासन संभाल रहे प्राचार्य दीपचंद लाखवान ने कहा कि मिडिल स्कूल बीहट का ये लर्निंग जर्नल, प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में न केवल राष्ट्रीय स्तर की पहलकदमी है बल्कि यह बिहार की शैक्षणिक रचनात्मकता और उसके गौरवशाली शैक्षिक विरासत को बालपन से आत्मसात करने के लिए काफी प्रेरित करनेवाला उदाहरण भी है।
रचा कीर्तिमान: सीआर मशीन के द्वारा लाइफ लॉन्ग पेसमेकर इंप्लांट करने वाला जिले का पहला हॉस्पिटल बना ईश्वर अस्पताल
Author: समाचार विचार
Post Views: 10,197