हौसला: सनातन का ध्वज लेकर बेगूसराय पहुंचे तारापुर के चार उत्साही युवकों का हुआ भव्य स्वागत

  • 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में करेंगे जलाभिषेक

  • पूर्व में भी 51 दिनों में पूरी कर चुके हैं केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा

हौसला
समाचार विचार/बेगूसराय: चिलचिलाती धूप और सूर्यदेव की प्रचंड तपिश की परवाह किए बगैर खाली पांव 600 किलोमीटर की दुर्गम यात्रा पर निकले चार युवकों के हौसला को बेगूसराय के सनातनियों ने सलाम करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय सनातनियों ने शीतल जल से उनके पांव पखाड़े और भोलेनाथ से उनके इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने की सफलता की कामना की। दरअसल तीन सहोदर भाई और उनके एक सहयोगी मित्र सनातन संस्कृति के महत्व से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से पैदल यात्रा पर हैं। वे इससे पहले भी पैदल यात्रा करते हुए केदारनाथ धाम पहुंचकर सनातन संस्कृति की रक्षा, देश के अन्नदाता किसानों की बेहतरी और राष्ट्र को प्राकृतिक आपदा से बचाने की मन्नत मांग चुके हैं। अब यह उनकी दूसरी पैदल यात्रा है, जिसके क्रम में ये चारों आज बेगूसराय पहुंचे। इन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मुंगेर जिले के तारापुर से किया है और ये चारों युवक छह सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर नेपाल के पशुपति धाम पहुंचकर अपनी उन्हीं मन्नत को दोहराएंगे।

हौसला

रामनवमी के एक दिन पहले चारों युवकों ने शुरू की थी पैदल यात्रा

हौसला

बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर गांव से तीन भाई और उनके एक सहयोगी मित्र सनातन धर्म को बढ़ावा देने, किसानों की बेहतरी और आपदा से बचाव की मन्नत को लेकर 600 किलोमीटर गंगा जल लेकर पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। 16 अप्रैल को रामनवमी के एक दिन पहले तारापुर से यह यात्रा शुरू किया गया, जो आज बेगूसराय पहुंचा है। तारापुर गांव निवासी गोलू गौरव अपने दो भाई कुंदन कुमार, शिवम कुमार और दोस्त मोनू कुमार के साथ कावर में गंगाजल लेकर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। इन भाइयों ने कहा कि इससे पहले 51 दिन में पैदल यात्रा कर केदारनाथ धाम गए थे और अब यह मुंगेर जिले के तारापुर से पशुपतिनाथ मंदिर पैदल यात्रा कर रहे हैं। इन भाइयों की अपनी कोई इच्छा या मन्नत नहीं है लेकिन सनातन धर्म को बढ़ावा देने और आपदा से किसानों को हो रही हानि को लेकर ये बाबा पशुपतिनाथ मंदिर पूजा अर्चना करने पैदल जा रहे हैं। 16 अप्रैल से शुरू हुई यह पदयात्रा आज बेगूसराय पहुंची, जहां लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया। इनलोगो ने बताया कि ये लोग सनातन धर्म को बढ़ावा देने का संदेश रास्ते भर देते जा रहे हैं।

Begusarai Locals

🎯कर दिया कमाल: कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला पर गाड़ दिया बेगूसराय के हौसले का झंडा

🎯भीषण गर्मी को देखते हुए बदल गया बेगूसराय के निजी स्कूलों का समय

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail