Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भ्रष्टाचार: खोदावंदपुर प्रखंड के विकास योजनाओं में खूब हो रहा है कमीशन का खेल

  • बीपीआरओ एवं लेखापाल द्वारा मुखिया को धमकाने व गरियाने का ऑडियो हो रहा वायरल

  • बीपीआरओ और लेखापाल का विवादों से है पुराना रिश्ता

भ्रष्टाचार
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में लोगों के मोबाईल पर सरकारी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में बीपीआरओ अलका कुमारी द्वारा सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम को धमकी देने तथा लेखापाल पूजा कुमारी मुखिया को चप्पल से पीटने और पिटवाने की बात का ऑडियो वायरल हो रहा है। लोग इस ऑडियो को हाथोंहाथ ले रहे हैं तथा विभिन्न ग्रुपों एवं व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं। इस वायरल ऑडियो से जहां प्रखंड प्रशासन की प्रतिष्ठा धूमिल हो रहा है तो दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों की गरिमा शर्मसार। समाचार विचार इस वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। फिर भी वायरल ऑडियो यदि सत्य है तो यह एक गंभीर मामला है। वरीय अधिकारियों को इस वायरल ऑडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करना चाहिए। दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत में किये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वसूले जा रहे कमीशन राशि से जुड़ा हुआ है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
ताजा मामला खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत से जुड़ा हुआ है। पिछले दिनों सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम पंचायत में चिल्ड्रेन पार्क निर्माण की योजना किये थे। योजना राशि की भुगतान के एवज में पंचायत की लेखापाल पूजा कुमारी द्वारा 3 प्रतिशत कमीशन मांगा गया था। इसके पूर्व भी मुखिया द्वारा पंचायत का डोगल एक्टीवेट करने के एवज में लेखापाल पूजा द्वारा मुखिया से तीन हजार रुपये नजराना लिया गया था। बावजूद मुखिया को काम का भुगतान नहीं मिल रहा था। इसकी लिखित शिकायत मुखिया इरशाद आलम ने डीपीआरओ एवं वरीय अधिकारियों से किया था। डीपीआरओ ने मामले की जांच बीपीआरओ अलका कुमारी को सौंप दिया। बीपीआरओ अलका कुमारी ने मुखिया को फोन धरा दिया और कॉन्फ्रेस पर लेखापाल पूजा कुमारी को ले लिया और लगी मुखिया का क्लास लगाने। पूरा बातचीत वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है।

बीपीआरओ और लेखापाल का विवादों से है पुराना रिश्ता
बीपीआरओ और लेखापाल का विवादों से पूराना नाता रहा है। इसके पूर्व भी प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, कई पंचायत समिति सदस्यों, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो एवं पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान ने इनके विरुद्ध विकास योजनाओं में मोटा राशि कमीशन के रुप में मांगने, योजनाओं को लटकाने भटकाने, सरकारी योजनाओं में विकास राशि के गबन का आरोप लगा चुके हैं। इस मामले में बीपीआरओ अलका कुमारी ने बताया कि मुखिया के साथ फोन पर किसी तरह के बातचीत होने को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सागी मुखिया ने डीपीआरओ एवं उच्चाधिकारियों को लेखापाल पूजा कुमारी के विरुद्ध लिखित शिकायत किया था। डीपीआरओ ने मुझको जांच का जिम्मा दिया। इस तरह की जांच फोन पर नहीं होता। मुखिया ने अपना लिखित पक्ष हमारे कार्यालय को दिया है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि बीपीआरओ एवं लेखापाल पूजा कुमारी के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर शिकायत मिला है, जिसकी जांच चल रही है। ताजा मामला वायरल ऑडियो से जुड़ा है, जो गंभीर है। जिसकी गहराई से जांचकर आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा।

आप भी सुनिए यह वायरल ऑडियो

AUD-20240318-WA0002

🎯 जीर्णोद्धार: राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जर्जर सड़क का होगा कायाकल्प
🎯जनवितरण प्रणाली के भ्रष्टाचार से भी खोदावंदपुर का रहा है पुराना रिश्ता

भ्रष्टाचार

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail