अभियान: बेगूसराय में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली पोषण जागरूकता रैली
-
राष्ट्रीय अभियान के तहत 9 से 23 मार्च तक होगा पोषण पखवाड़ा का आयोजन
-
लोगों से की गई स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरूक रहने की अपील
समाचार विचार/बेगूसराय: राष्ट्रीय अभियान के तहत 9 से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय बेगुसराय सदर में पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्थानीय महिलाओं को पोषण की जानकारी दी। साथ ही उनके खानपान को लेकर व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा की गई। सब्जी व भोजन से संबंधित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर स्थानीय लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान सही पोषण देश रोशन, पोषण में मुस्कान है, स्वास्थ्य की पहचान है, स्वस्थ बच्चा, देश अच्छा जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।पीरामल प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य व किशोर-किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित जोखिम के प्रति किशोर-किशोरियों को जागरूक करना अति आवश्यक है। महिला व किशोरी प्रशिक्षकों के माध्यम से संबंधित विद्यालयों में विशेष कक्षा का संचालन किया जाएगा।
लोगों से की गई स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरूक रहने की अपील
जिला परियोजना सहायक अश्वनी कौशिक ने बताया कि कुपोषण दूर करने के लिए सितंबर पोषण माह और मार्च में पोषण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। शनिवार को जिले के सभी 3340 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चल रहे संभव अभियान में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता एवं कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया। एक गर्भवती को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है, इसके अभाव में शिशु कुपोषित हो सकता है। अभियान के माध्यम से सही भोजन, नियमित वजन निगरानी तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच महिला और शिशु की वृद्धि और विकास सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, स्तनपान, नवजात शिशु की देखभाल के बारे में गांव के लोगों को जागरुक करना है। साथ ही महिलाओं को यह बताना कि घरों में मौजूद पोषण युक्त खाद्य पदार्थ और हरी साग-सब्जियों को उपयोग में लेकर किस प्रकार लेकर अपने परिवार को स्वस्थ रखा जा सकता है। धात्री माताओं को अंकुरित दालों को सहजन के पाउडर और हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ पकाकर खाने की जानकारी दी गई। मौके पर पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अर्पित पाल, दीपक मिश्रा,प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुमार, महिला पर्यवेक्षिका हेमलता कुमारी एवं नीतू कुमारी पाल,सदर परियोजना की सभी सेविकाएं उपस्थित थे।
📌मनोनयन: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष बने सरफराज आलम
📌पीरामल फाउंडेशन को इस लिंक पर क्लिक कर विस्तार से जानिए
Author: समाचार विचार
Post Views: 822