-
पत्रकार कुमार भवेश और स्मित पराग को मिली वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेवारी
-
इस आयोजन पर खर्च होंगे तकरीबन साठ लाख रुपए

समाचार विचार/बेगूसराय: तैयार है बेगूसराय: नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के मुख्य संरक्षक बने आईपीएस दीपक कुमार बेगूसराय में 52वाँ राष्ट्रीय सीनियर मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। दीपक कुमार ( IPS, पुलिस महानिरीक्षक, आगरा रेंज) को मुख्य संरक्षक, डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, अधिवक्ता संजीव कुमार (सदस्य, बिहार बार एसोसिएशन) एवं अधिवक्ता रवीश कुमार (उपाध्यक्ष, बार एसोसिएशन, बेगूसराय) को संरक्षक, डॉक्टर धीरज शाण्डिल्या को अध्यक्ष महंत प्रणव भारती को आयोजन सचिव, सुमन सौरभ को आयोजन स्थल का संयोजक मनोनीत किया गया है।
पत्रकार कुमार भवेश और स्मित पराग को मिली वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेवारी
बैठक में सर्वसम्मति से सौरभ सिप्पी को कोषाध्यक्ष, स्मित पराग एवं कुमार भवेश को वाइस प्रेसिडेंट, डॉक्टर सोनू शंकर एवं पल्लव कुमार को संयुक्त-सचिव, सुमित कुमार को मीडिया प्रभारी, सुधीर कुमार सिंह, विभूति भूषण, प्रशांत कुमार एवं सुनील कुमार को एक्सक्यूटिव मेम्बर्स बनाया गया है। मृत्युंजय वत्स (राष्ट्रीय कोच, एथलेटिक्स) को कार्यक्रम के अनुशासन समिति की कमान सौंपी गई, वहीं मनीष भारद्वाज को मेस प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। खिलाड़ी सदस्य के रूप में सौरभ कुमार फंटूश, कुणाल कुमार, कुंदन कुमार, विक्की कुमार आदि हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित हुए। आयोजन समिति के गठन के बाद औपचारिक बैठक आयोजित की गई।
इस आयोजन पर खर्च होंगे तकरीबन साठ लाख रुपए
बैठक में सभी सदस्यों के औपचारिक परिचय के बाद सभी सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव जी के नेतृत्व में एक छः सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया। यह समिति आयोजन के सफल संचालन हेतु विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी करेगी। आयोजन सचिव प्रणव भारती ने आयोजन की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी ने आयोजन का अनुमानित बजट पेश किया। इस आयोजन में लगभग 60 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा जिले की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों से भी प्रायोजन हेतु संपर्क किया जा रहा है। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की गुजारिश की गई है।
🎯बेगूसराय में पहली बार: उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में होगा राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
🎯आप भी जानिए, कितना रोमांचक होता है हैंडबॉल का मुकाबला

Author: समाचार विचार
Post Views: 891