-
बलिया के भगतपुर में चोरों ने किया चार लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ
-
बिजली कटने के बाद छत पर सोने चला गया था पीड़ित परिवार

समाचार विचार/बलिया/बेगूसराय: अगर आप बेगूसराय के किसी भी शहरी या ग्रामीण इलाके में रह रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस की निष्क्रियता और सघन गश्त के अभाव में चोरों का आतंक चरम पर है। बीती रात बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी की मौजूदगी में लगभग चार लाख मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। भीषण गर्मी की वजह से परिवार के सभी सदस्य छत पर सोने चले गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उक्त घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची बलिया थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बिजली कटने के बाद छत पर सोने चला गया था पीड़ित परिवार
थाना क्षेत्र के भगतपुर पोखर के समीप सोमवार की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का गहना, नगदी, वस्त्र सहित चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित निर्भय कुमार चौधरी के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है। थाना को दिए गए आवेदन में भगतपुर निवासी निर्भय कुमार चौधरी ने बताया है कि घर के सभी परिवार बिजली कट जाने के कारण छत पर सो रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात चोरों के द्वारा सीढ़ी के रास्ते अंदर प्रवेश कर घर एवं मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर दीवान, ट्रंक, बक्सा, सूटकेस को तोड़कर चार भरी सोना, जिसका पुराने मूल्य लगभग दो लाख रुपए, 22 भरी चांदी का जेवर जिसका बाजार मूल्य लगभग बीस हजार, 50 हजार नगद, पांच लीटर सरसों तेल सहित बर्तन एवं कपड़ा सहित कुल लगभग चार लाख रुपए की क्षति हुई है।















