Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अपील: युवाओं के कंधों पर ही है विकसित और आत्मनिर्भर भारत निर्माण की जिम्मेवारी

अपील: युवाओं के कंधों पर ही है विकसित और आत्मनिर्भर भारत निर्माण की जिम्मेवारी

  • नेहरू युवा केंद्र ने बेगूसराय में किया पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

  • युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन

अपील
समाचार विचार/बेगूसरायरविवार को विकास विद्यालय डुमरी में नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय की ओर से आयोजित पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही विकसित भारत तैयार किया जा सकता है। मौके पर आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि युवाओं को संस्कृतिवान होना चाहिए। बिना संस्कृतिवान हुए युवा भारत को विकसित नहीं बना सकते हैं। बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने के लिए भारतीय युवा को शिक्षित और स्वावलंबी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग है और इस युग में विकसित भारत के लिए तकनीकी और कौशल क्षमता की जरूरत है। वरिष्ठ लेखक महेश भारती ने कहा कि आज का भारत युवाओं का भारत है और भारत में लगभग 27.2 प्रतिशत आबादी युवा है और युवाओं की इतनी बड़ी शक्ति रहते हुए इतना बड़ा संसाधन रहते हुए भारत को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता है। भारत को विकसित बनाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन
जीडी कॉलेज के एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. सहर अफरोज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण आज की जरूरत है बिना महिलाओं के सशक्तिकरण के समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। राजीव कुमार ने कहा की आज युवाओं को शिक्षित और कौशल युक्त बना करके बेरोजगारी दूर किया जा सकता है। इसके अलावा उन्हें गलत चीजों से मुक्त भी कराया जा सकता है। नमामि गंगे परियोजना के डीपीओ विपुल कुमार सिंह ने कहा कि युवा भारत आज भारतीय समाज का बड़ा संसाधन है और जिधर युवाओं का रुख जाएगा, भारत का विकास उस ओर जाएगा। नेहरू युवा केंद्र ने यह कार्यक्रम करके एक नयी परिपाटी की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रभारी राजीव नंदन का पिछले दिनों का कार्यक्रम काफी प्रशंसनीय रहा है और उनके प्रयास से यह कार्यक्रम हो रहा है। आगे भी नेहरू युवा केंद्र जिले के विभिन्न भागों में इस तरह कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं को प्रोत्साहित करती रहेगी।
इनलोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी राजीव नंदन ने कहा कि आज के युवाओं को सही रास्ते पर लाने और युवाओं में जागृति पैदा करने के लिए नेहरू युवा केंद्र हमेशा इस तरह का कार्य करते रही है और आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी। जिले भर में युवाओं को रोजगार से जोड़ने उनके अंदर चेतना विकसित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी। मौके पर समाज से भी दीपक मिश्रा, रौशन कुमार, विशाल कुमार, आलोक आनंद, अभिषेक, विवेक रवि, अनुराग सहित दर्जनों स्वयंसेवक और सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
🎯विनोद कुमार की जुबानी सुनिए गिरिराज सिंह को काला झंडा दिखाने की पूरी कहानी
🎯इनसे मिलिए: आरएसएस के विनोद कुमार के नेतृत्व में ही गिरिराज सिंह की हुई फजीहत
🎯बोली भाजपा: राजद और सीपीआई समर्थित लोगों ने गिरिराज सिंह को दिखाया काला झंडा!

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail