-
शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
-
वक्ताओं ने प्रत्येक व्यक्ति से की सामाजिक विकास में सक्रिय योगदान देने की अपील
समाचार विचार/बेगूसराय: हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र राजन ने दिनकर पुस्तकालय सिमरिया को प्रतियोगी पुस्तकों के लिए बीस हजार रुपए देने की घोषणा की है। दरअसल, सिमरिया स्थित दिनकर पुस्तकालय के चंद्रकुमार शर्मा बादल भवन में शुक्रवार को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वामपंथी लेखक राज किशोर सिंह एवं संचालन पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज ने किया। मुख्य अतिथि जेएनयू के पूर्व प्राध्यापक समाजशास्त्री प्रोफेसर आनंद कुमार ने कहा कि सामाजिक विकास में व्यक्ति को अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। वहीं हिमाचल प्रदेश से आए साहित्यकार राजेंद्र राजन ने कहा कि पुस्तक के बिना क्रांति संभव नहीं है। इसलिए हमेशा लोगों को पुस्तक से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने पुस्तक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तकालय से बच्चों को जोड़े। इसके लिए पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सहयोग के तौर पर प्रतियोगी पुस्तकों की खरीद के लिए बीस हजार रूपए देने की घोषणा की।
स्वच्छता जागरूकता के लिए आयोजित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के मुरीद हुए दर्शक
आगत अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंभर सिंह और धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय के सलाहकार सदस्य लक्ष्मणदेव कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में दिनकर अभिनय कला केंद्र के कलाकारों ने स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वहीं अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया एवं अतिथियों ने नवनिर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर राजेंद्र राय नेताजी, विजय कुमार चौधरी, कृष्ण मुरारी, प्रवीण प्रियदर्शी, विनोद बिहारी, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, संजीत कुमार, रामनाथ सिंह, प्रियव्रत, राधे कुमार, कुंदन झा, फुलेना पासवान, अशोक पासवान, गंगाधर पासवान, सी एस सिंह, विष्णुदेव राय, अजीत कुमार, जनार्दन राय, रामचंद्र झा सहित दर्जनों ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
🎯खुलासा: खखरा और अनुराग ने बलिया में ज्वैलरी लूटकांड की घटना को दिया था अंजाम
🎯जब आशुतोष राणा ने दिनकर जी की रचना पढ़ी तो दंग रह गए लोग
Author: समाचार विचार
Post Views: 214