➡️पिछले दो दिनों से बैरंग लौट रहे हैं बेगूसराय, खगड़िया, मोकामा और रोसड़ा के श्रद्धालु
➡️काफी मशक्कत के बाद श्रद्धालुओं को बेगूसराय में मिली थी मेडिकल रिपोर्ट की सुविधा

समाचार विचार/बेगूसराय: बाबा बर्फानी के दर्शन का हसरत पाल रखे शिवभक्त श्रद्धालुओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बैंक की मनमानी की वजह से अब उन्हें परमिट नहीं मिल रहा है। उन्हें पहले अपने जिले बेगूसराय में मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा था, तो अब वे परमिट के लिए हलकान हो रहे हैं। विदित हो कि पहले श्रद्धालुओं को दूसरे जिले से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता था, लेकिन अब अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भी चिकित्सक को अधिकृत कर दिया गया है। बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को न केवल दूर-दराज जाने से राहत मिली है बल्कि उनका मेडिकल सर्टिफिकेट अब अपने गृह जिले में ही बन रहा है। लेकिन अब उन्हें परमिट के लिए नाको चने चबाना पड़ रहा है।

पिछले दो दिनों से बैरंग लौट रहे हैं बेगूसराय, खगड़िया, मोकामा और रोसड़ा के श्रद्धालु
सामाजिक कार्यकर्ता और हर साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले नियमित यात्री सौरभ कुमार सिप्पी ने समाचार विचार को बताया कि मेडिकल की समस्या का तो हल हो गया है लेकिन अब बेगूसराय में परमिट की समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि पूरे भारत में 15 अप्रैल से ही परमिट मिलना शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि 2 दिन में मेडिकल करवाने के बाद कल भी जब वे लोग पीएनबी की मुख्य शाखा में सुबह और शाम गए तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। आज भी सुबह के लगभग 9 बजे से खड़े रहे लेकिन बैंक प्रबंधन की अकर्मण्यता से आज भी परमिट की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने आक्रोशपूर्ण स्वर में कहा कि बेगूसराय, खगड़िया, मोकामा, रोसड़ा और आसपास के सैकड़ों भक्त परेशान रहे लेकिन बैंक द्वारा सबको वापस लौटा दिया गया।















