➡️मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत समाहरणालय के बगल में शुरू हुआ निर्माण कार्य
➡️डीएम तुषार सिंगला के प्रयास की हर कोई कर रहा है सराहना

समाचार विचार/बेगूसराय: शनिवार को बेगूसराय को एक नई सौगात मिली। बिहार सरकार के सौजन्य से खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण कार्य का शुभारंभ बेगूसराय समाहरणालय के बगल में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता, बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से फ़ीता काटकर और नारियल फोड़ कर खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय तुषार सिंगला सर, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, भूमि उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ऐश्वर्य कश्यप सर सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहें।
डीएम तुषार सिंगला के प्रयास की हर कोई कर रहा है सराहना
सभी आगंतुक अतिथियों का जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से ऐश्वर्य कश्यप सर ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में इस खेल भवन सह व्यायामशाला से युवाओं और खिलाड़ियों को काफ़ी लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार और बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को लेकर के काफी काम कर रही है। हर जिला में इस तरह के खेल भवन सह व्यायामशाला बनाया जा रहा है। साथ ही हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है और पंचायत में खेल मैदान बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता के प्रति आभार प्रकट किया। खेल विभाग बेगूसराय द्वारा जिला प्रशासन बेगूसराय से इस खेल भवन सह व्यायामशाला की मांग लंबित थी। वर्तमान जिलाधिकारी तुषार सिंगला के प्रयास से अब यह नया खेल भवन जिले के खिलाड़ियों और युवाओं को मिलने जा रहा है। वर्तमान जिलाधिकारी काफ़ी युवा और ऊर्जावान हैं और हर समस्याओं व मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हैं। जिसका एक उदाहरण जिले को मिला यह नया खेल भवन सह व्यायामशाला है। खेल विभाग बेगूसराय की ओर से उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों और वरीय पदाधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद दिया। बताते चलें कि समाहरणालय के बगल में खाली पड़ी जमीन जब डीएम की नजर में आई तो डीएम ने उस जगह का कायाकल्प खेल भवन के निर्माण कार्य के लिए करने का निर्णय लिया, जो एक ऐतिहासिक कदम है और जिसकी प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है। इस पूरे कार्यक्रम में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार कन्हैया भारद्वाज सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Begusarai Locals
🎯अलविदा: प्रो. राजकुमारी खेड़िया के निधन से हुआ हिंदी साहित्य के एक युग का अंत
🎯बखरी में लोको पायलट की सूझबूझ से बच गई आत्महत्या करने आई महिला की जान
To Join WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,349