➡️पिछले दो दिनों से बैरंग लौट रहे हैं बेगूसराय, खगड़िया, मोकामा और रोसड़ा के श्रद्धालु
➡️काफी मशक्कत के बाद श्रद्धालुओं को बेगूसराय में मिली थी मेडिकल रिपोर्ट की सुविधा

समाचार विचार/बेगूसराय: बाबा बर्फानी के दर्शन का हसरत पाल रखे शिवभक्त श्रद्धालुओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बैंक की मनमानी की वजह से अब उन्हें परमिट नहीं मिल रहा है। उन्हें पहले अपने जिले बेगूसराय में मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा था, तो अब वे परमिट के लिए हलकान हो रहे हैं। विदित हो कि पहले श्रद्धालुओं को दूसरे जिले से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता था, लेकिन अब अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भी चिकित्सक को अधिकृत कर दिया गया है। बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को न केवल दूर-दराज जाने से राहत मिली है बल्कि उनका मेडिकल सर्टिफिकेट अब अपने गृह जिले में ही बन रहा है। लेकिन अब उन्हें परमिट के लिए नाको चने चबाना पड़ रहा है।
पिछले दो दिनों से बैरंग लौट रहे हैं बेगूसराय, खगड़िया, मोकामा और रोसड़ा के श्रद्धालु
सामाजिक कार्यकर्ता और हर साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले नियमित यात्री सौरभ कुमार सिप्पी ने समाचार विचार को बताया कि मेडिकल की समस्या का तो हल हो गया है लेकिन अब बेगूसराय में परमिट की समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि पूरे भारत में 15 अप्रैल से ही परमिट मिलना शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि 2 दिन में मेडिकल करवाने के बाद कल भी जब वे लोग पीएनबी की मुख्य शाखा में सुबह और शाम गए तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। आज भी सुबह के लगभग 9 बजे से खड़े रहे लेकिन बैंक प्रबंधन की अकर्मण्यता से आज भी परमिट की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने आक्रोशपूर्ण स्वर में कहा कि बेगूसराय, खगड़िया, मोकामा, रोसड़ा और आसपास के सैकड़ों भक्त परेशान रहे लेकिन बैंक द्वारा सबको वापस लौटा दिया गया।
समय और पैसा की बर्बादी की आशंका से सहमे हैं श्रद्धालु
बताते चलें कि पहलगाम रूट पर 20 जुलाई तक और बालटाल रूट पर 23 जुलाई तक ऑनलाइन यात्रा का पंजीकरण की अवधि समाप्त हो चुकी है। अब ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके लिए कश्मीर और श्री नगर में दो दिन रुकने की बाध्यता होगी, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होंगे। निगम कुमार ने बताया कि हम काम धंधा छोड़ कर पिछले दो दिन से बैंक से लौट रहे हैं। मैनेजर साहेब से जब बात किए तो उन्होंने आज बुलाया लेकिन आज उन्होंने फिर लौटा दिया है। यात्री सिक्कू सिंह ने बताया कि वे पटना से श्री नगर का फ्लाइट का महंगा टिकट भी ले चुके हैं। ऐसी आशंका है कि बैंक के उदासीन रवैए के चलते हमारा फ्लाइट कहीं मिस न हो जाए। प्रशांत कुमार ने बताया कि बेगूसराय और खगड़िया के लिए सिर्फ बेगूसराय के पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से ही परमिट मिल रहा है। बैंक प्रबंधन की मनमानी के कारण सैकड़ों श्रद्धालु। इस धूप में लौटने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अब तो यह आशंका बलवती हो रही है कि कई लोग पैरवी करवा रहे हैं। हो सकता है कि पहले कुछ दिन का चालान ही गायब हो जाए। प्रभात कुमार ने बताया कि मेडिकल के लिए पहले दो दिन दौड़ाया गया, अब परमिट के लिए बैंक से लौटाया जा रहा है। वहीं गौरव कुमार ने बताया कि हम सब बाबा के दर्शन को जाना चाह रहे हैं। कई साल बाद बेगूसराय में मेडिकल शुरू हुआ तो अब बैंक का झमेला शुरू हो गया है। इस स्थिति में बाबा के अंतर्ध्यान होने की अवधि बीत जाने के बाद अमरनाथ जाने से क्या फायदा होगा। जयमंगला वाहिनी के सौरभ कुमार, सोनू कुमार, मनीष भारद्वाज, पल्लव कुमार समेत कई लोग आज भी बैंक परिसर में चालान के इंतजार में बैठे हुए हैं।
Begusarai Locals
🎯शुभारंभ: बेगूसराय को मिली खेल भवन सह व्यायामशाला की सौगात
🎯हिंदूवादी संगठनों ने फूंका बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान का पुतला
To Join WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,643