➡️एमबीबीएस की परीक्षा पास कर शुभ्रा आनंद ने बढ़ाया बेगूसराय का मान
➡️2025 में एमबीबीएस के फाइनल परीक्षा में पहले प्रयास में प्राप्त की सफलता

समाचार विचार/बेगूसराय: कुछ करने की चाहत और दृढ़ इच्छा हो, तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं। ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो आर्थिक और पारिवारिक चुनौतियों के बावजूद एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा में पास करने में सफल रही है। जहां चाह-वहां राह को चरितार्थ करते हुए एक टैक्स कंसल्टेंट की बेटी ने पहले प्रयास में 2020 में ही नीट की परीक्षा को पास करने में सफल रही थी और अपने पहले सफल प्रयास में ही 2025 में एमबीबीएस की परीक्षा पास कर मेडिकल डॉक्टर की डिग्री प्राप्त कर बेगूसराय ही नहीं बल्कि बिहार का नाम रौशन किया है।
अपने माता पिता को दिया सफलता का श्रेय















