➡️अमरनाथ यात्रा पर जाना है तो रोज 5 किमी पैदल चलने की आदत डालें
➡️खाने में रोटी-चावल घटाएं और फल-सलाद को दें प्राथमिकता

समाचार विचार/बेगूसराय: वर्षों से बाबा बर्फानी के दर्शन की हसरत पाल रखे अमरनाथ यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन घर परिवार से दूर लंबी और दूभर कर देने वाली इस यात्रा पर जाने से पहले एहतियात बरतना भी जरूरी है, नहीं तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। बहुत कम समय में बेगूसराय में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले डीएम कार्डियोलॉजिस्ट और आनंदी हार्ट केयर एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रजनीश कुमार ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को जीवनोपयोगी टिप्स देते हुए बताया कि जो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले हैं, वे अभी से ही रेगुलर वाक शुरू कर दें। रोज कम से कम 5 किमी पैदल चलने की आदत डालें। 50 साल से अधिक आयु के लोग धीरे-धीरे चलें। जो कम उम्र के हैं, वे हल्की दौड़ भी जरूर लगाएं। इससे उनकी श्वास लेने की क्षमता बढ़ेगी।

अमरनाथ यात्रा पर जाना है तो रोज 5 किमी पैदल चलने की आदत डालें
डॉ. रजनीश ने समाचार विचार को बताया कि यात्रियों को अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। विदित हो कि यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु कम से कम दो किलोमीटर धीरे चलें- फिर अपनी रफ्तार बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी शारीरिक क्षमताओं के बारे में पता होता है। अमरनाथ यात्रा पर जा रहे लोग स्वयं तय करें कि उन्हें वहां कितना रोज चलना है। उन्हें कम से कम पांच या छह किमी रोज पैदल ऊंचे-नीचे दुर्गम रास्तों पर चलना है। कम से कम दो किमी रोज धीरे-धीरे चले, इसके बाद चलने की स्पीड रोज बढ़ाएं और फिर पांच किमी तक चलने का अभ्यास करें। इससे यात्रा के दौरान सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी।
















