-
सर्वे में शामिल एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों को बेगूसराय ने दिया नकार
-
वर्डप्रेस के ऑफिशियल प्लगिन से कराए गए सर्वे में बरकरार रही निष्पक्षता, पारदर्शिता और सिंगल वोटिंग विंडो प्रणाली की विश्वसनीयता
समाचार विचार/बेगूसराय: जनता के मिजाज से मिली जनादेश की आहट: समाचार विचार के लोकल सर्वे में गिरिराज सिंह को मिला अपार प्यार लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अभी भले ही परवान नहीं चढ़ी हो लेकिन देश की जनता चुनावी रंग में रंगने लग गई है। देश के विभिन्न मीडिया हाउसेज के द्वारा जनता के नब्ज को टटोलने के उद्देश्य से सर्वे और पोलिंग कराए जा रहे हैं, जिसके नतीजों ने न केवल संबंधित उम्मीदवारों को चौंकाया है बल्कि उन्हें संभावित जनादेश की आहट भी मिलने लगी है। हिंदी न्यूज वेबसाइट समाचार विचार ने बेगूसराय की जनता के मिजाज को परखने के लिए 27 घंटे का ऑनलाइन सर्वे कराया है, जिसके परिणाम सामने आ गए हैं। ऑनलाइन सर्वे में बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद और प्रखर हिंदूवादी चेहरा गिरिराज सिंह का जलवा बरकरार रहा है, वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी जनता की पसंद बने हुए हैं लेकिन सर्वे में शामिल राकेश सिन्हा और रजनीश कुमार की तुलना में गिरिराज सिंह की जन स्वीकार्यता प्रभावी रूप से सामने आई है। अगर नतीजों पर गौर करें तो महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सर्वे में शामिल कन्हैया कुमार अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह और अमिता भूषण पर भारी पड़े हैं। जबकि प्रशांत किशोर के संभावित उम्मीदवार और प्रो. रामबदन राय को जनता ने स्पष्ट रूप से नकार दिया है। वेबसाइट के फीचर इमेज में अंकित मतों की संख्या और प्रतिशत इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
27 घंटे तक चले पोलिंग सर्वे में वेबसाइट पर आए 7478 विजिटर्स में से 7528 यूजर्स ने दिया वोट
समाचार विचार के द्वारा 27 घंटे तक चले पोलिंग सर्वे में वेबसाइट पर आए 7478 विजिटर्स में से 7528 यूजर्स ने वोट दिया, जिसमें गिरिराज सिंह को 6.34k (84%), राकेश सिन्हा को 746 (10%), कन्हैया कुमार को 357 (5%), रजनीश कुमार को 29 (0%), अभय कुमार उर्फ सार्जन सिंह को 6 (0%), अमिता भूषण को 16 (0%), प्रशांत किशोर के संभावित उम्मीदवार को 9 (0%) और प्रो. रामबदन राय को 19 (0%) यूजर्स ने ऑनलाइन वोट दिया है।
वर्डप्रेस के ऑफिशियल प्लगिन से कराए गए सर्वे में बरकरार रही निष्पक्षता, पारदर्शिता और सिंगल विंडो वोटिंग प्रणाली की विश्वसनीयता
हिंदी न्यूज वेबसाइट समाचार विचार ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय वर्डप्रेस के ऑफिशियल प्लगिन से सत्ताइस घंटों का ऑनलाइन सर्वे कराया है। इस प्लगिन से कराए गए सर्वे में निष्पक्षता, पारदर्शिता और सिंगल विंडो वोटिंग प्रणाली की विश्वसनीयता कायम रही, जिसे दिए गए स्क्रीनशॉट से समझा जा सकता है। इस ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली में मल्टीपल वोटिंग की कोई गुंजाइश ही नहीं थी। आप स्क्रीनशॉट में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि सर्वे में शामिल सभी उम्मीदवारों को दिए गए प्रत्येक वोट की आईपी एड्रेस एक दूसरे से सर्वथा भिन्न है।
घोषणा: शीघ्र ही बेगूसराय के सभी विधानसभा क्षेत्रों की सर्वे कराएगी समाचार विचार
बिना किसी प्रचार प्रसार के समाचार विचार के द्वारा 27 घंटे तक चले पोलिंग सर्वे में वेबसाइट के पोलिंग पेज पर आए 7478 विजिटर्स में से 7528 यूजर्स ने भाग लिया। इसके बाद पाठकों ने पुनः सर्वे कराने के आग्रह के साथ 72 घंटों तक ऑनलाइन पोलिंग कराने की भी सलाह दी है। समाचार विचार जिले के सातों विधानसभा पर केंद्रित सर्वे कराएगी, जिसकी सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।
🎯दरख्तों के रखवाले: बेगूसराय में फोरलेन निर्माण के दौरान एक वर्ष में लगाए गए 28443 पौधे
Author: समाचार विचार
Post Views: 687