➡️अशोका मंडपम लाखो में जिले के चिकित्सकों के साथ हुआ संवाद कार्यक्रम का आयोजन
➡️आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. एके राय ने फैसले पर लगाई मुहर

समाचार विचार/बेगूसराय: जन सुराज राज्य चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा बेगूसराय के लाखो स्थित अशोका मंडपम में चिकित्सकों के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य जन सुराज चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आईजीआईएमएस के भूतपूर्व निदेशक डॉ. अरुण कुमार और संयोजक सशस्त्र सीमा बल के भूतपूर्व कमांडेंट डॉ. संजय कुमार सिंह ने पटना से आकर बेगूसराय के सैकड़ों चिकित्सकों से संवाद स्थापित किया। डॉ. अरुण कुमार ने विस्तार से जन सुराज के सिद्धांतों को तथा चिकित्सको की समस्याओं और उसके निदान के बारे में चर्चा किया। उन्होंने आईएमए के सदस्यो से अनुरोध किया कि एकजुट होकर जन सुराज का समर्थन करें।
आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. एके राय ने फैसले पर लगाई मुहर
बेगूसराय आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ए के राय ने कहा कि जन सुराज अगर चिकित्सक समुदाय से किसी को टिकट देती है, तो पूरा आईएमए परिवार उस उम्मीदवार को अपना साथ देंगे। डॉ. के के सिंह ने कहा कि अब के समय में हॉस्पिटल खोलने और चलाने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जन सुराज पार्टी अगर सत्ता में आती है तो चिकित्सा जगत की जो बिहार में समस्या है, उसका समाधान करना चाहिए। वरिष्ठ सदस्य डॉ राम रेखा ने समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जोड़ देते हुए कहा कि जन सुराज से आशा है कि वह बिहार में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी।
मटिहानी विधानसभा के संभावित उम्मीदवार डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का किया संयोजन
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में मिक्सोपैथी चरम पर है, इसको संज्ञान में लाकर एक समाधान निकलना चाहिए। डॉ. नलिनी रंजन ने कहा कि जन सुराज ही एक मात्र विकल्प है जो कि बिहार के समुचित विकास की बात कर रहा है। मंच संचालन डॉ. राहुल कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन मटिहानी विधानसभा के संभावित उम्मीदवार डॉ. रंजन कुमार चौधरी किया। कार्यक्रम में डॉ. कांति मोहन सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. निशांत रंजन, डॉ. अभय कुमार, डॉ. सुमित वर्मा, डॉ. एस एन राय, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. बलबन कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. मजाहिर, डॉ. रूपक कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राहुल कुमार, डॉ.अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।


Author: समाचार विचार
Post Views: 2,785