Samachar Vichar

खेल-खिलाड़ी: राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए रवाना हुई बेगूसराय की टीम

➡️7 से 8 मार्च तक बिहार के नवादा में होगा चैंपियनशिप का आयोजन

➡️जिले के खेलप्रेमियों ने दी अग्रिम जीत की शुभकामनाएं

चैंपियनशिप
समाचार विचार/बेगूसराय: आगामी 7 मार्च से  8 मार्च तक बिहार के नवादा जिला के हरीशचंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाली पहली राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बेगूसराय टीम प्रस्थान कर चुकी है। चयनित खिलाड़ियों को बरौनी रेलवे स्टेशन से नवादा के लिए रवाना किया गया। खिलाड़ियों की सहभागिता हेतु बेगूसराय टीम गठन के लिए उनका चयन किया गया था। बेगूसराय हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव बाबुल जी ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेगूसराय की टीम भाग लेने जा रही है। बेगूसराय जिला टीम के गठन के लिए 17 फरवरी 2025 को फर्टिलाइजर स्थित डीएवी के मैदान में चयन किया गया था।
जिले के खेलप्रेमियों ने दी अग्रिम जीत की शुभकामनाएं
चयनित खिलाड़ियों में संजीत कुमार, आदित्य कुमार, श्लोक कुमार, आनंद कुमार, शिवम् कुमार, देव कुमार, शिव शंकर कुमार, सूरज कुमार, प्रभाकर कुमार, हिमांशु कुमार, आयुष कुमार, अक्षत परिहस्त शामिल हैं और कोच के रूप में सैयद मिराजुल इस्लाम को भेजा गया है। टीम के रवानगी के समय नॉर्थ संत विलियम के डायरेक्टर एवं डोजबॉल एसोसिएशन आफ बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ मोहन परिहस्त जी, बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत अरविंद जी, रुपेश जी, अमन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने चयनित खिलाड़ी एवं कोच को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देकर टीम को रवाना किया।

Begusarai Locals

🎯नेक पहल: दुष्कर्म की वारदात के बाद अब नहीं खड़ी होगी नफरत की दीवार
🎯बेगूसराय के स्वर्ण कारोबारियों ने एसपी को सौंपी दुकान की चाबी
Exit mobile version