Samachar Vichar

नेक पहल: दुष्कर्म की वारदात के बाद अब नहीं खड़ी होगी नफरत की दीवार

➡️गंगा जमुनी संस्कृति की पैरोकार सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कसबा पंचायत का दौरा

➡️पीड़ित परिवार ने पहल की सराहना करते हुए पुलिसिया कार्रवाई को बताया संतोषजनक

नेक पहल
समाचार विचार/बेगूसराय: बलिया प्रखंड के कसबा पंचायत में हाल के दिनों में हुई दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात के बाद भले ही कुछ असामाजिक तत्वों ने परस्पर सौहार्द्र की भावना को विखंडित करने की नाकाम कोशिश की हो, लेकिन गंगा जमुनी संस्कृति की पैरोकार सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने एक बार फिर ऐसे तत्वों की मंशा को नाकाम करते हुए जो संदेश दिया है, वह वाकई काबिलेतारिफ और नेक पहल को दर्शाता है। संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने न केवल गांव पहुंचकर शांति स्थापित करने की अपील की बल्कि पीड़ित परिवार ने भी आश्वासन और धरातल पर परिणाम दिखाने की विश्वसनीयता के आधार पर संस्था के नेक पहल की सराहना करते हुए न्याय दिलाने में सहयोग करने की गुहार लगाई है। विदित हो कि कुछ दिन पहले इस गांव के एक युवक ने एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से गांव का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।

सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कसबा पंचायत का दौरा
सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बलिया प्रखंड के कसबा गांव का दौरा कर ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दिया और हरसंभव न्याय दिलाने में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा मुआवजे की राशि भी दिलाने का भरोसा दिलाया। संस्था के संरक्षक सह ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की और जनसमूह से आग्रह किया कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर कोई शांति भंग का काम नहीं करें। पीड़ित परिवार के दादा और चाचा ने पुलिस की कारवाई को संतोषजनक करार दिया और पुलिस से मुक़दमा को स्पीडी ट्रायल में भेजने की गुहार लगाई। कमिटी के आश्वासन और धरातल पर परिणाम दिखाने की विश्वसनीयता के चलते मौजूद लोगों ने संस्था के नेक पहल को साधुवाद देते हुए इस घटना में अपनी क्षमता के अनुसार अन्य घटनाओं की तरह इसे भी सिद्ध करने की गुजारिश की। बलिया के चिकित्सक डॉ. अमोद कुमार और डॉ. रामानुज शर्मा ने कमिटी को आश्वस्त किया कि वे यहां की अद्यतन स्थिति से कमिटी को अवगत कराते रहेंगे। जद यू की प्रदेश सचिव अस्मत ख़ातून ने कहा कि हम अपनी जान की परवाह नहीं करेगे पर माहौल बिगड़ने नहीं देगे और पैगामें अमन कमिटी को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये आश्वस्त भी किया।
ये गणमान्य व्यक्ति थे प्रतिनिधिमंडल में शामिल 
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मो. अहसन, संरक्षक ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार, पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, शाहपुर के मुखिया महेश रॉय, समाजसेवी मदन कुमार, जयमंगला अस्पताल के निदेशक डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अमोद कुमार, डॉ. रामानुज शर्मा, स्थानीय मुखिया मो. राशिद, समाजसेवी अस्मत खातून, मो. आदिल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Begusarai Locals

🎯तैयारी: 7 जनवरी से 14 फरवरी तक पूरे बिहार में होगा मशाल प्रतियोगिता का आयोजन

🎯सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराया ऑटो, एक की मौत

Exit mobile version